विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कुछ सीटों पर कांग्रेस से चल रही अनबन के बीच आरजेडी को बड़ा झटका लगा है। आरजेडी की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल ने ऐलान किया है कि वह बिहार विधानसभा चुनाव में परिहार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी।

जायसवाल ने कहा कि उन्होंने यह फैसला पार्टी द्वारा उनके विरोधी नेता को टिकट दिए जाने की वजह से लिया है।

जायसवाल ने X पर पोस्ट कर कहा, ‘‘परिहार विधानसभा क्षेत्र के सभी सम्मानित मतदाताओं को सूचित करना है कि मैं कल (20 अक्टूबर) सुबह परिहार विधानसभा क्षेत्र से स्वतंत्र अभ्यर्थी के रूप में नामांकन करने जा रही हूं। आप सभी साथियों, शुभचिंतकों और समर्थकों से अनुरोध है कि बड़ी संख्या में पहुंचकर अपना आशीर्वाद प्रदान करें।’’

इससे पहले जायसवाल ने कहा था कि लोगों ने उनसे अपील की थी कि वे परिहार सीट को छोड़कर ना जाएं।

आरजेडी नेता ने कहा था, ‘‘पिछले पांच वर्षों से मैंने परिहार की मिट्टी, यहां के लोगों के सुख-दुख, संघर्ष और उम्मीदों को बहुत करीब से महसूस किया है। आज परिहार की बदहाल स्थिति के लिए मौजूदा भाजपा विधायक गायत्री देवी ही नहीं, बल्कि पूर्व विधायक डॉ. रामचंद्र पूर्वे जी भी समान रूप से जिम्मेदार हैं।’’

आपकी सीट पर किस-किस के बीच मुकाबला? यहां देखिए प्रमुख उम्मीदवारों की लिस्ट

जायसवाल ने कहा कि परिहार को छोड़कर किसी अन्य क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ना उनकी आत्मा को स्वीकार नहीं है और इसलिए उन्होंने पार्टी नेतृत्व को बता दिया था कि यदि पार्टी ने अपना फैसला नहीं बदला तो वह परिहार सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी।

हालांकि आरजेडी ने अब तक अपने उम्मीदवारों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव द्वारा रामचंद्र पुर्वे की बहू स्मिता को पार्टी का चुनाव चिह्न सौंपते हुए तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।

रितु जायसवाल ने पंचायती मुखिया के रूप में अपना राजनीतिक सफर शुरू किया था और वह पूर्व सिविल सेवक अरुण कुमार की पत्नी हैं। अरुण कुमार ने भी सरकारी सेवा से इस्तीफा देकर सिंहवाहिनी पंचायत से चुनाव लड़कर मुखिया का पद संभाला था, जिसकी मुखिया पहले रितु ही थीं।

शिवहर से लड़ा था लोकसभा चुनाव

रितु जायसवाल ने पिछले लोकसभा चुनाव में शिवहर सीट से आरजेडी उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, जहां उन्हें जेडीयू की लवली आनंद ने करीब 30,000 मतों के अंतर से हरा दिया था।

कांग्रेस ने बिहार के लिए जारी की एक और सूची, 5 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार