बिहार के मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपनी अलग तरह की शैली के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्होंने समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को सपने में देखने और साइकिल चलाने की बात कहकर नई चर्चा शुरू कर दी है। वह बुधवार को साइकिल से सचिवालय गए। तेज प्रताप यादव बिहार के पर्यावरण, वन और जलवायु बदलाव मंत्री हैं। उन्होंने बताया कि सपने में उन्हें समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव दिखाई पड़े और पर्यावरण बचाने के लिए साइकिल चलाने की उनसे प्रेरणा मिली।
ट्विटर पर लिखा, “पर्यावरण को बचाया और नेताजी के संदेश को फैलाया”
तेज प्रताप यादव ने कहा, “मैंने सपने में देखा कि मैं वृंदावन जा रहा हूं और नेताजी मुलायम सिंह यादव को देखा। इसके बाद मैं सैफई गया। मैंने उनको बताया कि मैं उनको और उनका गांव देखना चाहता था। हमने साइकिल चलाई… मैंने सचिवालय साइकिल से जाने का फैसला किया, पर्यावरण को बचाया और नेताजी के संदेश को फैलाया।”
पटना में घर से अपने दफ्तर तक साइकिल से गये राजद नेता
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया और लिखा, “मैं अपने आवास 10 सर्कुलर रोड से साइकिल चला कर अरण्य भवन(मंत्रालय) गया…। साइकिल चलाइए पर्यावरण बचाइए।” इससे पहले एक अन्य पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने लिखा, “आज दिनांक 22.2.2023 को सुबह मैंने सपने मे स्वर्गीय मुलायम सिंह जी को देखा। उन्होंने मुझे गले लगा कर स्नेहिल आशीर्वाद दिया.. मेरी कोशिश रहेगी कि मैं उनके दिखाए रास्ते पर आजीवन चलूं…आज मैं अपने मंत्रालय अरण्य भवन साइकिल से जा रहा हूं।”
इससे पहले उन्होंने पिछले महीने एक पोस्ट करके अपने समर्थकों में हलचल पैदा कर दी थी। तेज प्रताप यादव ने उस ट्वीट में लिखा, “माथे पर भस्म लगा मुझे बदनाम करने वालो कान खोलकर सुन लो, खुद को बड़ा शरीफ समझ रहे हो,वक़्त आ गया है तुम्हारी बुराइयों की पोल खोलने का,ना परिवार ना समाज, मुँह छिपाने के लिए ये दुनिया भी कम पड़ेगी,सारे सबूतों के साथ तुम्हारी गंदगी सबके सामने लाने जा रहा हूं, अब ये दुनिया देखेगी!”
राजद नेता तेज प्रताप यादव पार्टी संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं और बिहार सरकार में मंत्री भी हैं। उन्होंने कई बार परिवार के खिलाफ और पार्टी के खिलाफ आवाज उठाई और विरोधियों पर तीखे वार किये।