बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के द्वारा लगाए गए आरोपों से हड़कंप का माहौल है। अब इस मामले में रोहिणी आचार्य की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के भाई साधु यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

साधु यादव ने रविवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “क्या सही है और क्या नहीं, यह तहकीकात की चीज है और अगर ऐसा किसी ने कहा है तो यह गलत है।”

साधु यादव ने कहा, “रोहिणी आचार्य उस घर की बेटी है और उसे अपनी बात बोलने और कहने का पूरा अधिकार है। उसे तो सीधे बोलना चाहिए कि हमारे घर से निकल जाइए… वह कोई फैसला भी ले रही है तो उसे लेना चाहिए।”

मोदी-नीतीश के खेमे में तेज प्रताप यादव? 

साधु यादव ने कहा कि वह इस मामले में किसी का नाम नहीं लेना चाहते। उन्होंने कहा, “वह रोहिणी का घर है, उसके माता-पिता वहां रहते हैं, सब लोग रहते हैं… अगर कोई ऐसी बात है तो उसका अधिकार है उसे कह देना चाहिए था कि हमारे घर से जाइए, आप हमारे घर में क्या कर रहे हैं और यह कहने का उसे पूरा अधिकार है।”

तेजस्वी, संजय और रमीज पर लगाए गंभीर आरोप

रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी दान दी थी। रोहिणी आचार्य ने शनिवार और रविवार को अपने X हैंडल पर एक के बाद कई पोस्ट की और पत्रकारों के सामने भी बयान दिया है। इसमें उन्होंने तेजस्वी यादव, उनके सलाहकार और राज्यसभा सांसद संजय यादव और तेजस्वी के एक और करीबी रमीज पर बेहद गंभीर आरोप लगाए।

रोहिणी आचार्य ने कहा था कि उनका अब कोई परिवार नहीं है। रोहिणी आचार्य के आरोपों के बाद राजद के कार्यकर्ता भी हैरान हैं और लालू प्रसाद यादव के घर की लड़ाई आम लोगों के सामने आ गई है।

शनिवार शाम को तो रोहिणी आचार्य ने आरोप लगा दिया था कि सवाल उठाने वालों को बदनाम किया जाता है, गाली दिलवाई जाती है और चप्पल उठाकर मारा जाता है। अब देखना यह है कि पहले तेज प्रताप यादव और उसके बाद रोहिणी आचार्य की बगावत से लालू परिवार किस तरह निपटता है। क्या लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी परिवार में चल रही इस कलह को खत्म कर पाएंगे?

‘मुझे परिवार से निकाला गया, आपके ऊपर चप्पल उठाकर मारा जाएगा…’