बिहार विधानसभा चुनाव में दो चरणों की वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल से यह संकेत मिल रहा है कि बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन सकती है जबकि तेजस्वी यादव की अगुवाई वाले महागठबंधन को निराशा का सामना करना पड़ सकता है।

एग्जिट पोल को लेकर आरजेडी ने अपने पहले रिएक्शन में कहा है कि एग्जिट पोल पहले भी गलत साबित हुए हैं और और इस बार भी गलत साबित होंगे और 14 नवंबर को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी।

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “जनता के पास एक-एक वोट का हिसाब है, बिहार जीतेगा और बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए वोट दिया है।”

Bihar Exit Poll 2025 LIVE

मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “जो लोग एग्जिट पोल को देखकर खुशफहमी में हैं, मुगालते में हैं, उन्हें रहने दीजिए, ऐसे लोग सपने देख रहे हैं… सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं।”

मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनना तय है, 18 नवंबर को महागठबंधन की सरकार शपथ लेगी और एनडीए सरकार की बिहार से विदाई हो जाएगी।”

मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि 48 घंटे का इंतजार करना चाहिए और 14 नवंबर को बिहार इतिहास लिखेगा।

नतीजों से पहले ही बिहार में कांग्रेस को जबरदस्त झटका