भारत में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के नतीजे आ चुके हैं। जहां पिछले चार सालों की तरह इस साल भी मध्य प्रदेश का इंदौर सबसे साफ शहर चुना गया है, वहीं बिहार के जिलों की बदहाली इस बार भी सर्वेक्षण में सामने आ गई। राज्य के छह जिले देश के 10 सबसे गंदे शहरों की लिस्ट में रखे गए हैं। अब इसे लेकर बिहार के राजनीतिक दलों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार पर हमला बोला है। इनमें सबसे आगे रहे हैं मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के मुखिया लालू प्रसाद यादव।
बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण में 10 लाख से कम आबादी वाले सबसे गंदे जिलों में बिहार के छह जिले रखे गए हैं। इनमें गया, बक्सर, भागलपुर, परसा बाजार, बिहारशरीफ और सहरसा शामिल हैं। लालू ने शुक्रवार को ट्वीट कर एक फोटो शेयर कर बिहार के गंदे जिलों की लिस्ट साझा की। ट्वीट में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, “का हो नीतीश-सुशील? इसका दोष हमें नहीं दोगे क्या? शर्म तो नहीं आ रही होगी इस कथित सुशासनी और विज्ञापनी सरकार के लोगों को?”
लालू के इस ट्वीट पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। रोहन नाम के एक यूजर ने लालू पर ही निशाना साधते हुए लिखा, “अरे ए… धत बुरबक चुप, जियादा बोलो मत जेल के भीतर से, तुम जो करनी किये हो न उसका भोग भोगो जेल के अंदर हां बता दिये। अरे समझा रे पगला।” वहीं एक व्यक्ति ने कहा, “ये गंदगी करता कौन है नीतीश जी या तुम्हारे और हमारे जैसे लोग।”
एक अन्य यूजर भास्कर यादव ने कहा, “देश में पटना को गंदगी में नंबर-1 स्थान मिलने पर 15 वर्षों के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को कोटि-कोटि बधाई। चलिए 15 वर्षों में कहीं तो नंबर-1 स्थान प्राप्त किया।” ट्विटर हैंडल @SandeepRajdan ने लिखा- “देश के 10 सबसे गंदे शहरों में से 6 बिहार में हैं| फिर भी ‘बिहार में बहार है, कुर्सी कुमार है?”
देश के 10 सबसे गंदे शहरों में से 6 बिहार में हैं| फिर भी ‘बिहार में बहार है, #कुर्सी कुमार है’?
— Sandeep Singh Rajdan (@SandeepRajdan) August 21, 2020
इसके अलावा एक अन्य ट्विटर हैंडल @rajeshanuyadav ने कहा, “बेशर्म व्यक्ति को कभी शर्म आता ही नही हैं। दोनों ने मिलकर बिहार की लुटिया डुबो दी और कारनामे बदनामी से बचने के लिए लालू यादव जी के नाम का सहारा लेता हैं।” अजीत कुमार यादव नाम के यूजर ने लिखा, “शर्म है पल्टू कुमार पर दग़ाबाज़ी और धोखेबाज़ी में नंबर वन तो है ही आज प्रदेश को भी गंदगी में नंबर 1 बना दिया ,बिहार की जनता को सोचना होगा।”
शर्म है पल्टू कुमार पर दग़ाबाज़ी और धोखेबाज़ी में नंबर वन तो है ही आज प्रदेश को भी गंदगी में नंबर 1 बना दिया ,बिहार की जनता को सोचना होगा …..
— Ajeet Kumar Yadav (@Ajeet07242676) August 21, 2020

