Khesari Lal Yadav Net Worth: भोजपुरी सुपरस्टार खेलारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा से राजनीति की दुनिया में एंट्री लेने जा रहे हैं। बिहार के सारण जिले की छपरा विधानसभा सीट से शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव ने नॉमिनेशन फाइल किया है। चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी चल और अचल संपत्ति का भी जिक्र किया। आइए जानते हैं कि उनकी नेटवर्थ कितनी हैं।
खेसारी लाल यादव के हलफनामे के अनुसार, उनके पास 16.89 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 7.91 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। यादव की पत्नी के पास 90.02 लाख रुपये की चल संपत्ति और 6.49 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। पहली बार चुनाव लड़ रहे गायक ने कहा, “मेरा दिल हमेशा आरजेडी के साथ रहा है।”
खेसारी लाल यादव ने लगभग 100 फिल्मों में काम किया
भोजपुरी एक्टर के पास पांच लाख रुपये और उनकी पत्नी के पास दो लाख रुपये नकदी है। यादव के पास कई बैंक खाते और 35 लाख रुपये के सोने के आभूषण हैं। हलफनामे के मुताबिक, यादव की चल संपत्ति में तीन करोड़ रुपये की एक लग्जरी कार शामिल है। यादव ने लगभग 100 फिल्मों में काम किया है और 5,000 से ज्यादा भोजपुरी सॉन्ग गाए हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके पिता मंगरू यादव शुरुआत में सुबह में एक रेहड़ी-पटरी वाले के रूप में और रात में एक सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते थे। यादव का दावा है कि वह बचपन में मवेशी चराते और उनका दूध बेचते थे। उन्होंने कहा है कि बाद में, वह दिल्ली चले गए, जहां उन्होंने अपने माता-पिता और पत्नी के साथ ‘लिट्टी-चोखा’ बेचना शुरू किया।
ये भी पढे़ं: बिहार: चुनावी मैदान में इतने सारे भोजपुरी स्टार्स, आखिर मैथिली ठाकुर क्यों हैं सबसे अलग?
बता दें कि खेसारी लाल यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “अगर मैं मोटिवेटेड नहीं होता तो शायद मैं चुनाव भी नहीं लड़ता, क्योंकि मैं चाहता था कि मेरी पत्नी भी वहीं से लड़े। मैं कभी राजनीति में नहीं आना चाहता था। मैं हमेशा किसी भी काम के लिए टाइम देता हूं। अब मैं म्यूजिक को थोड़ा अलग नहीं रखूंगा, बल्कि कम करूंगा। मैं यहां और टाइम दूंगा क्योंकि छपरा में प्रॉब्लम बहुत ज्यादा हैं।” छपरा विधानसभा सीट पर पिछले 10 सालों से बीजेपी जीतती आ रही है। खेसारी लाल यादव के यहां से नामांकन करने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है।