रिम्स ( राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) में जूनियर डॉक्टरों की बदसलूकी रूकने का नाम नहीं ले रही है। जूनियर डॉक्टर बात-बात पर मरीजों को औकात में रहने की हिदायत देते हैं। मरीजों से बदतमीजी उनके लिए आम बात है। एक बार फिर यहां के जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी सामने आई है। इस बार गिरिडीह के बीजेपी नेता के परिजन पंकज कुशवाहा के साथ मेडिसिन विभाग के डॉक्टर चंदन कुमार द्वारा मारपीट करने के मामला सामने आया है।

गाली-गलौच के साथ दी धमकीः गिरिडीह के बगोदर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय का पैर टूटने के बाद इलाज के लिए उन्हें रिम्स लाया गया था। पीड़ित पंकज ने बताया कि इमरजेंसी में डॉक्टर बातचीत के दौरान बदतमीजी करने लगे। विरोध करने पर गाली-गलौच पर उतारू हो गए। उसके बाद धमकी दी और फिर मारपीट करने लगे।

National Hindi News, 06 June 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

साल में चौथी घटनाः रिम्स में जूनियर डॉक्टरों की गुंडागर्दी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक साल के अंदर चौथी बार मरीजों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कई बार तो लोग इलाज कराने और मजबूरी के कारण मामला सामने नहीं आने देते। बता दें कि 2 जून 2018 को एक महिला की मौत के बाद मरीजों के परिजनों की शिकायत के कारण जूनियर डॉक्टरों ने उन्हें बहुत मारा था। इसके बाद रिम्स की नर्सें हड़ताल पर चली गई थीं। वहीं 8 सितंबर 2018 को चतरा बंदगांवा की महिला सुदैन खातून और उनके परिजनों के साथ भी मारपीट की गई थी, तीसरी बार 1 दिसंबर 2018 को डॉक्टर सोमनाथ सेन गुप्ता द्वारा शंकर सोनी नाम के एक मरीज के रिश्तेदार को गाली देने का मामला सामने आया था। इसके बाद कुछ डॉक्टरों द्वारा उसकी पिटाई भी की गई थी।