गुजरात में भारतीय जनता पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। भाजपा के भीतर की कलह सोमवार को उस समय खुलकर सामने आ गई जब भरूच से लोकसभा सांसद मनसुख वसावा ने नांदोड़ से भाजपा विधायक दर्शन देशमुख पर सवाल उठाए। मनसुख ने दर्शन पर आम आदमी पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष चैतर वसावा का समर्थन करने का आरोप लगाया। वहीं, देशमुख ने मनसुख वसावा द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देने से इनकार करते हुए कहा कि मुझे अपनी सफाई देने की ज़रूरत नहीं है।
आप नेता चैतर वसावा ने उसी दिन नर्मदा ज़िले के जुनाराज गांव में 14 किलोमीटर लंबी सड़क की तत्काल मरम्मत की मांग को लेकर पदयात्रा की थी। चैतर जिन्होंने प्रशासन को जुनाराज जाने वाली सड़क की मरम्मत के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था, उस क्षेत्र के सांसद मनसुख वसावा की नाराज़गी का कारण बने। भाजपा सांसद ने आप विधायक पर नाटक करने का आरोप लगाया और साथी पार्टी नेता और नांदोड़ विधायक दर्शना देशमुख को इस मुद्दे में घसीटते हुए उन पर चैतर को भाजपा में लाने की कोशिश में साथ देने का आरोप लगाया।
BJP सांसद ने विधायक पर लगाया आरोप
सोमवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, मनसुख वसावा ने दर्शन देशमुख पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह चैतर का समर्थन कर रही थीं और उन्हें भाजपा में शामिल होने का लॉलीपॉप दे रही थीं। मनसुख ने कहा था, “दर्शनबेन चैतर को बचाने की कोशिश कर रही हैं और उनका समर्थन जारी रखे हुए हैं। वह उन्हें भाजपा में शामिल कराना चाहती हैं, जिससे पार्टी को ही नुकसान होगा। वह लोगों को बता रही हैं कि मनसुख वसावा ने चैतर को फंसाया है और उन्हें जेल भेजा है। मुझे पता है कि चैतर कभी भाजपा में शामिल नहीं औरहोंगे अगर वह आते भी हैं तो वह पार्टी को ही नुकसान पहुंचाएंगे। ऐसी स्थिति में उनकी निष्ठा किसके प्रति होनी चाहिए?”
पढ़ें- सांसद पर हमले को लेकर भड़की बंगाल बीजेपी
विधायक ने सफाई देने से किया इनकार
इस बीच दर्शन देशमुख ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और उन्होंने लोगों को गुमराह करने के लिए आप की आलोचना की। देशमुख ने मनसुख वसावा के आरोपों पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया और कहा, “मुझे अपनी सफाई देने की ज़रूरत नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के पास आप नेताओं के गलत कामों के सबूत हैं। दर्शन देशमुख ने कहा, “आप नेता मतदाताओं को गुमराह करने के लिए गैरजरूरी नाटक कर रहे हैं। इससे निश्चित रूप से निर्वाचन क्षेत्र में वास्तविक विकास कार्य बाधित हो रहे हैं।
आप नेता ने भाजपा सांसद के आरोपों को निराधार बताया
मंगलवार को, चैतर ने एक वीडियो जारी कर मनसुख वसावा के आरोपों को निराधार बताया। चैतर वसावा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि मनसुख वसावा का यह आरोप कि दर्शन देशमुख उनका समर्थन कर रही थीं निराधार है। चैतर ने कहा, “इतने वरिष्ठ राजनेता का इस तरह के निराधार बयान देना शोभा नहीं देता। न तो कोई भाजपा नेता और न ही भाजपा का कोई निर्वाचित प्रतिनिधि और न ही दर्शनबेन जो भाजपा विधायक हैं, कभी मेरे समर्थन में खड़ी हुई हैं। जिले में जनहित के मुद्दे हैं और नेता समन्वय बैठकों में प्रतिनिधित्व करने के लिए मिलते हैं। इसे मेरे लिए उनका राजनीतिक समर्थन नहीं कहा जा सकता।”
पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे को बीजेपी नेता ने कहा दसवीं फेल