मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस बार वो रीवा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के गोल्डन जुबली कार्यक्रम में बतौर अतिथि उन्होंने कहा कि आज के समय में पति-पत्नी एक ही बिस्तर पर सोते हुए भी मोबाइल केंद्रित हो गए हैं। उन्होंने कहा कि 60 साल बाद पति-पत्नी के रिश्ते इस तरह से मोबाइल केंद्रित हो जाएंगे कि उनके बच्चे भी ऑनलाइन ही पैदा होंगे। सांसद की बातें सुनकर वहां मौजूद छात्र-छात्राओं ने खूब ठहाके लगाए।
…मोबाइल से ही है मोहब्बत
कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद ने कहा कि यहां मौजूद सभी लोगों से मैं आग्रह करुंगा कि आप इस बात पर गंभीरता से विचार करें। आज के समय में लोग कह रहे हैं कि एक ही बिस्तर पर पति-पत्नी लेटते हैं। लेकिन एक का मुंह दक्षिण की ओर होता है तो एक का मुंह उत्तर की ओर होता है। बिस्तर पर होने के बाद वो मोबाइल से ही मोहब्बत करके उसी में आहें भर रहे हैं। ये मनुष्य द्वारा बनाया गया यंत्र है। इस यंत्र ने पति-पत्नी को एक दूसरे की ओर मुंह करने की बजाय इसके विपरीत दिशा में मुंह करके सो रहे हैं।
पढ़ें दिनभर की सभी बड़ी खबरें-
सांसद मिश्रा ने कहा कि इस बात पर सोचता हूं कि अब तो शादियां भी ऑनलाइन होने लगी हैं। आने वाले पचास-साठ साल बाद बच्चे भी ऑनलाइन पैदा होंगे। वो स्टील के होंगे या मांस-हड्डी के होंगे। इसके साथ जनार्दन मिश्रा ने कहा कि आप सभी लोग इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र हैं। आप लोगों के सामने चुनौती है कि वर्तमान में चल रही इस सामाजिक समस्या का समाधान कैसे निकालना है। मैं आप लोगों के सामने यह प्रश्न छोड़कर जा रहा हूं।
बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रह चुके हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक आईएएस अधिकारी को धमकाते हुए उसे जिंदा ही गाड़ देने की धमकी दे दी थी।
राज्यपाल भी मंच पर थे मौजूद
j
इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, राज्य के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मौजूद थे।
बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रह चुके हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक आईएएस अधिकारी को धमकाते हुए उसे जिंदा ही गाड़ देने की धमकी दे दी थी।