हरियाणा के यमुनानगर में जोमैटो (Zomato) फूड डिलीवरी ब्वॉय की लोहे की रॉड से पिटाई करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद डिलीवरी ब्वॉय ने सहकर्मियों के साथ रेस्टोरेंट में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान ईंट, पत्थर, कुर्सियां और डंडें बरसाए गए। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन ऑर्डर को लेकर रेस्टोरेंट मालिक और डिलीवरी ब्वॉय के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों ओर से मारपीट की शिकायत दर्ज कराइ गई है। डिलीवरी ब्वॉय को सरेआम रॉड से पीटने का वीडियो भी वॉयरल हुआ है।

National Hindi News, 12 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

क्या है मामला: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यमुनानगर शहर पुलिस स्टेशन से कुछ ही दूरी पर बस स्टैंड रोड पर एक रेस्टोरेंट है। जहां गुरूवार देर शाम जोमैटो फूड डिलीवरी ब्वॉय एक ऑनलाइन ऑर्डर के चलते इस इस रेस्टोरेंट पहुंचा था और अपने एक ऑर्डर को जल्दी पैक कराने को लेकर रेस्टोरेंट मालिक से उसकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद मालिक ने जोमैटो फूड डिलीवरी ब्वॉय को सरेआम लोहे की रॉड से पीटा जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसके बाद पीड़ित डिलीवरी ब्वॉय अपने 30 से 40 साथियों के साथ रेस्टोरेंट में दोबारा आता है जमकर तोड़फोड़ मचाने के बाद फरार हो जाते हैं।

डिलीवरी ब्वॉय का बयान: इस घटना के बाद जोमैटो फूड डिलीवरी ब्वॉय ने बताया कि मारपीट की शुरुआत रेस्टोरेंट मालिक की ओर से की गई थी। उसने आगे कहा कि मैंने मालिक से सिर्फ इतना कहा था कि कस्टमर का फोन आ रहा हैं और आर्डर जल्दी पैक कर दो। इसके बाद रेस्टोरेंट मालिक ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। गौरतलब है कि घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर पुलिस स्टेशन मौजूद हैं।