पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC) पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की सख्ती के बाद हजारों अकाउंट होल्डर्स मुसीबत में फंस गए हैं। दरअसल आरबीआई ने बैंक के सभी बचत खातों को फ्रीज कर दिया है, जिससे लोग ट्रांजैक्शन नहीं कर पा रहे हैं। इसी बीच एक टैक्सी ड्राइवर के 42 वर्षीय बेटे ने मुंबई स्थित आरबीआई दफ्तर के सामने ही खुदकुशी करने की धमकी दी है। शख्स का नाम सतिंदर सिंह बताया जा रहा है।

’20 सालों की मेहनत से कमाया पैसा’: सतिंदर ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा कि उन्होंने 20 सालों की कड़ी मेहनत से बैंक में 2.6 करोड़ रुपए बचत को पीएमसी में जमा कर रखा था। उनका कहना है कि उनके पास हर दिन रोने के सिवाय अब कोई चारा नहीं है। उनका कहना है कि वो इंतजार करने को तैयार हैं लेकिन आरबीआई को ये अनिश्चितता खत्म करनी चाहिए और बताना चाहिए कि उनके पैसे का क्या होगा।

‘…तो कर लूंगा खुदकुशी’: इसके साथ ही सतिंदर ने यह भी कहा कि यदि उन्हें पैसे वापस नहीं मिले तो आरबीआई बिल्डिंग के सामने ही खुदकुशी कर लेंगे। सिंह विदेश में नौकरी करते हैं। पिछले दो दशकों में अधिकांश समय वे सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया जैसे शहरों में ही रहे।

‘पैरेंट्स को क्या मुंह दिखाऊं?’: सतिंदर कहते हैं कि मैं अपने पैरेंट्स को क्या मुंह दिखाऊं? वो जानते हैं कि बैंक मुश्किल में है लेकिन उन्हें नहीं पता कि यदि पैसा नहीं मिला तो वो बर्बाद हो जाएंगे। सतिंदर के 77 वर्षीय पिता कुलदीप सिंह रिटायर्ड टैक्सी ड्राइवर हैं। उनके मुताबिक पिता बीमार हैं और उनकी मां परमजीत कौर चल नहीं सकतीं। वहीं उनकी पत्नी बलजीत कौर योग विद्या निकेतन में योग शिक्षिका के तौर पर मदद करती हैं। सतिंदर के दो बच्चे भी हैं।

National Hindi News, 29 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

‘रातोंरात नहीं कमाया, हर पैसे का टैक्स दिया’: सतिंदर कहते हैं, ‘मैं अपनी मां के घुटनों का इलाज करवाने की सोच रहा था, क्या अब मुझे उन्हें कह देना चाहिए कि अब वो नहीं चल पाएंगी। कौन बेटा अपनी मां से ऐसा कह सकता है? क्या मुझे अपने बच्चों को स्कूल से निकलवा लेना चाहिए? उन्होंने कहा, ‘यह पैसा रातोंरात नहीं कमाया है, हर पैसे का टैक्स भुगतान किया है। मैं घर से दूर रहकर 20 सालों तक समंदर में काम किया है, मैंने पैसा कमाकर और उसे बैंक में जमा कर कोई अपराध नहीं किया। अगर पैसा नहीं मिला तो हम सड़क पर आ जाएंगे।’