गणतंत्र दिवस पर किसी भी तरह के आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए हवाई अड्डे, मेट्रो स्टेशन और अन्य संवेदनशील जगहों पर दिल्ली पुलिस के 10 हजार जवान और अर्द्धसैनिक बलों के करीब 15 हजार जवान तैनात किए गए हैं। दिल्ली से सटी सीमाओं पर भी वर्दी और सादे कपड़ों में सुरक्षाकर्मी तैनात हैं, ताकि किसी भी तरह का शक होने पर तुरंत संदिग्धों को हिरासत में लिया जा सके। हिजबुल मुजाहिद्दीन, लश्कर-ए-तैयबा और आइएसआइएस के संदिग्धों को तुरंत हिरासत में लेने के लिए अत्याधुनिक हथियार और कड़ी सुरक्षा के लिए 25 हजार जवानों की तैनाती की गई है। आंतकवादियों पर नजर रखने के लिए 250 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और राजपथ व इसके आसपास के इलाकों को कड़ी सुरक्षा से लैस किया गया है। पुलिस प्रवक्ता व उपायुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि सभी जिलों को सतर्क करते हुए आला अधिकारियों की निगरानी में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। कई तरह के एहतियात बरतने के साथ-साथ पहली बार ऐसे यंत्र लगाए गए हैं, जिससे संदिग्धों की पहचान तुरंत हो सकेगी।
गणतंत्र दिवस से पहले खुफिया एजंसियों ने राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में पांच-छह आंतकवादियों के घुसने की आंशका जताई है। इसके साथ ही आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन के कुछ सदस्यों के विस्फोटक सामग्री के साथ राजधानी में मौजूद होने की बात भी सामने आई है। यही कारण है कि समारोह से चार दिन पहले फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए मंगलवार शाम छह बजे से ही राजपथ के आसपास के कई मार्गों में फेरबदल कर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद कर दिया। इससे पहले स्पेशल सेल ने जम्मू कश्मीर के शोपियां से दो आंतकवादियों को गिरफ्तार कर खुलासा किया था कि इनकी मंशा गणतंत्र दिवस समारोह में खलल डालने की थी।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, आइएसबीटी बस अड्डों, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली व आनंद विहार सहित अन्य सभी रेलवे स्टेशनों व मेट्रो स्टेशनों को अलर्ट किया गया है। इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले इलाकों जैसे- बाजारों व धार्मिक स्थलों में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली पुलिस के 15 जिला उपायुक्तों, अतिरिक्त उपायुक्तों व सभी थाने के एसएचओ की निगरानी के लिए मुख्यालय ने आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 26 जनवरी तक हर रात इलाकों में अधिक से अधिक गश्त करें, ताकि उनकी मौजूदगी का अहसास पुलिसवालों में बना रहे। राजनयिक आवासों और राजदूतावासों के आसपास अवरोधक लगाकर 24 घंटे की जांच भी शुरू हो गई है।
दो मेट्रो स्टेशनों के दरवाजे आज दोपहर तक रहेंगे बंद: गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल बुधवार को आयोजित होगी। विजय चौक से सुबह 9:50 से शुरू परेड लाल किले तक जाएगी। इस बाबत दिल्ली यातायात पुलिस ने कई रास्ते बंद और कई वैकल्पिक रास्ते अपनाने की सलाह दी है। दिल्ली मेट्रो के केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन के दरवाजे बुधवार सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेंगे।

