इस साल की सबसे चर्चित सगाई की चर्चा लगातार हो रही है। रिलायंस इडंस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी गॉसिप पेज की सुर्खियां बन रही है। अंबानी फैमिली से आ रही खबरों के मुताबिक मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने अपने परिवार में श्लोका का स्वागत करने के लिए एक बेहद भावुक कविता सुनाई। ये मौका था दोनों की सगाई के बाद मुंबई में दी गई पार्टी का। इस मौके पर बॉलीवुड के टॉप कलाकार मौजूद थे। इनमें शाहरुख खान, करण जौहर, कटरीना कैफ, एश्वर्या राय बच्चन, जॉन अब्राहम शामिल थे।
नीता अंबानी की इस कविता का टाइटल है ए ‘स्टोरी ऑफ लव।’ इस कविता में नीता अंबानी ने बचपन से लेकर अबतक के आकाश और श्लोका के सफर को याद किया है। बता दें कि आकाश और श्लोका मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में स्थित नामी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में बचपन से पढ़े हैं। अंग्रेजी में इस कविता की पहली पंक्ति ही इससे शुरू होती है कि वे केजी में एबीसी सिखने गये थे, उन्हें नहीं पता था कि उनका भविष्य कैसा होगा।
नीता अंबानी की कविता को यहां पढ़ें


नीता अंबानी ने अपनी कविता में लिखा है, “आज हम उन्हें आशीर्वाद देते हैं और प्रार्थना करते हैं कि पूरी जिंदगी, हर सुनहरे दिन पर वे साथ रहें हाथों में हाथ डाले, भगवान दूल्हे और उसकी दुल्हन को आशीर्वाद दें।” बता दें कि दोनों की शादी दिसंबर महीने में होने की चर्चा है। बता दें कि सोमवार (26 मार्च) को मुंबई में दोनों की सगाई की उपलक्ष्य पर शानदार पार्टी का आयोजन किया गया था। इस मौके पर आकाश ने क्लासी ब्लू कलर का थ्री पीस सूट पहना था, जबकि उनकी मंगेतर हल्के सिल्वर-मैरून गाउन में दिखीं। आकाश इस वक्त रिलायंस इंडस्ट्रीज के 4 जी सर्विस प्रोवाइडर जियो के रणनीति प्रमुख हैं। मेहता के तीन बच्चों में सबसे छोटी श्लोका रोजी ब्लू फाउंडेशन की निदेशक और कनेक्टफोर की सह-संस्थापक हैं।

