Red Light on Gaddi Off Campaign: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने शनिवार (29 अक्टूबर, 2022) को सीएम केजीरवाल को ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ की फाइल वापस भेज दी है। उन्होंने कहा कि फाइल को पुनर्विचार करके फिर से भेजा जाए।

उपराज्यपाल के फाइल वापस करने के बाद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान पर दिल्ली एलजी द्वारा उठाए गए सभी सवालों के जवाब देंगे और उनकी मंजूरी के लिए फाइल फिर से जमा करेंगे। उन्हें इस मुद्दे का राजनीतिकरण करना बंद कर देना चाहिए क्योंकि यह दिल्ली के लोगों के जीवन से संबंधित है।

बता दें, 27 अक्टूबर को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आरोप लगाया था कि प्रदूषण को काबू करने को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा लाए गए अभियान ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ की फाइल को उपराज्यपाल ने रोक लिया है। दिल्ली में शुक्रवार से ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान की शुरुआत होने वाली थी।

21 अक्टूबर को उपराज्यपाल को भेजी गई थी फाइल

गोपाल राय ने आरोप लगाया था कि उपराज्यपाल को 21 अक्टूबर को फाइल भेजी गई थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सर्दियों के प्रदूषण को कम करने के लिए 15 पॉइंट एक्शन प्लान शुरू किया हुआ है। एन्टी डस्ट कैंपेन किया जा रहा है निरीक्षण चल रहा है। बायो डिकॉम्पोजर का छिड़काव चल रहा है। प्रदूषण के कारक डस्ट पराली और गाड़ियों का प्रदूषण सबसे अहम है।

इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए उपराज्यपाल पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि गंदी राजनीति के चलते प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार जो कदम उठा रही है। उसको रोकने की कोशिश की जा रही है। हमें लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। बता दें, 2020 में ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ मुहिम शुरुआत हुई थी।