कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने बिहार चुनाव में एनडीए की हार के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नसीहत दी है। उन्‍होंने कहा, ‘इस चुनाव से उन्‍हें समझ लेना चाहिए कि हमें भाईचारे और विकास की जरूरत है। आप हिंदू-मुसलमान को लड़ा कर चुनाव नहीं जीत सकते। भाजपा और नरेंद्र मोदी को घमंड छोड़ देना चाहिए।’ राहुल गांधी ने कहा, ‘हिंदुस्‍तान एक साल रुक गया है आपके लिए, आपकी गाड़ी स्‍टार्ट नहीं हो रही, गाड़ी को स्‍टार्ट कीजिए और एक्‍सलेटर दबाइए। अगर आपने एक्‍सलेटर नहीं दबाया तो हिंदुस्‍तान की जनता ने जो बिहार में किया, गाड़ी का दरवाजा खोलेगी, आपको बाहर फेंक देगी।’

उधर, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बिहार में महागठबंधन की जीत को राहुल गांधी की नीति का परिणाम बताया है। उन्‍होंने ट्वीट किया कि इस जीत का श्रेय राहुल गांधी को जाता है।

बिहार की जीत पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं…

 

नागपुर में RSS हेडक्वार्टर पर कांग्रेस का जश्न

हम बिहार की जनता के जनादेश का सम्मान करते हैं | नई सरकार को मेरी शुभकामनाएं कि वह बिहार को विकास के पथ पर आगे ले जाए |-Amit Shah — ANI (@ANI_news) November 8, 2015