पंजाब में बलात्कार के मामले में फरार आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा ऑस्ट्रेलिया भाग गए हैं। विधायक के ऑस्ट्रेलिया भाग जाने की वजह से पुलिस को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है क्योंकि संभावित ठिकानों पर छापे मारने के बावजूद पुलिस उन्हें नहीं पकड़ सकी। 

हरमीत सिंह सनौर सीट से विधायक हैं। वह दो सितंबर से फरार चल रहे थे। 

पुलिस ने जारी किया लुकआउट नोटिस 

पटियाला पुलिस ने आप विधायक के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है। हरमीत सिंह शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के एक पंजाबी वेब चैनल के साथ वीडियो इंटरव्यू में दिखाई दिए थे। इसमें उन्होंने दावा किया कि वह जमानत मिलने के बाद ही घर लौटेंगे। 

पंजाब में देरी से पहुंचे अखबार, पुलिस ने कई जगह रोकी गाड़ियां

विधायक बोले- राजनीतिक साजिश हुई

विधायक ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए मामले को राजनीतिक साजिश बताया। उन्होंने न्यायपालिका पर पूरा भरोसा जताते हुए आरोप लगाया, “पंजाब में महत्वपूर्ण मामलों पर मंत्रियों और विधायकों से सलाह नहीं ली जाती। अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश लगाया जा रहा है। दिल्ली में हारने के बाद, उन नेताओं ने अब पंजाब पर कब्जा कर लिया है और वे इसे उसी तरह बर्बाद कर रहे हैं।” 

पटियाला की एक अदालत ने बलात्कार के मामले में पेश न होने पर पठानमाजरा के खिलाफ भगौड़ा घोषित करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने एक सितंबर को पठानमाजरा के खिलाफ जीरकपुर की एक महिला की शिकायत पर बलात्कार, धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी के आरोपों में मामला दर्ज किया था। 

महिला ने आरोप लगाया था कि विधायक ने खुद को तलाकशुदा बताकर उससे संबंध बनाए और 2021 में शादी की, जबकि वह पहले से शादीशुदा था। महिला ने आरोप लगाया कि विधायक ने लगातार यौन शोषण किया, उसे धमकियां दीं और अश्लील संदेश भेजे। 

वोटिंग से सिर्फ तीन दिन पहले इस राज्य में एसएसपी सस्पेंड, चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन