गुजरात के राजकोट में मॉब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है, जिसमें नाबालिग से रेप के आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला गया। बताया जा रहा है कि इस वारदात को रेप पीड़िता के पिता समेत अन्य रिश्तेदारों ने अंजाम दिया। कहा जा रहा है कि उन्हें पुलिस से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं थी। ऐसे में उन्होंने खुद ही आरोपी को सजा देने का फैसला कर लिया। फिलहाल पुलिस ने हत्या के आरोप में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है मामला : राजकोट के कोठरिया इलाके में रहने वाले दिव्येश पर नाबालिग से रेप करने का आरोप था। वह घड़ी बनाने वाली एक फैक्ट्री में काम करता था और फेसबुक के माध्यम से नाबालिग के संपर्क में आया था। बताया जा रहा है कि उसने सुरेंद्र नगर जिले के चोटिला में नाबालिग से जबरन संबंध बनाए थे। इस मामले में नाबालिग के परिजनों ने 13 अप्रैल को पुलिस से शिकायत की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि दिव्येश ने नाबालिग के साथ 2 बार रेप किया था।
National Hindi News, 2 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस ने दर्ज किया था केस : जानकारी के मुताबिक, राजकोट पुलिस ने आरोपी दिव्येश के खिलाफ पोक्सो ( प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट) और विभिन्न आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत शिकायत दर्ज की थी। हालांकि, रेप पीड़िता के पिता व अन्य रिश्तेदार इससे संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने 23 अप्रैल को आरोपी दिव्येश को पकड़ लिया और एक फैक्ट्री में ले गए।
फैक्ट्री में जमकर पीटा : पुलिस के मुताबिक, रेप पीड़िता के परिजन आरोपी को बालाजी इंडस्ट्रियल एस्टेट-II स्थित एक फैक्ट्री में ले गए, जहां उसे बेरहमी से पीटा गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दिव्येश को अस्पताल में एडमिट कराया। वह 23 अप्रैल से ही वेंटिलेटर पर था और उसने 1 मई को दम तोड़ दिया। पुलिस ने नाबालिग के पिता समेत 4 अन्य रिश्तेदारों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।