समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा पर राज्यसभा में विवादित बयान दिया था। इस पर राजनीति तेज हो गई है और थमने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को रामजीलाल सुमन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। आगरा में करणी सेना ने प्रदर्शन किया।
अखिलेश यादव का ऐलान
इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि वह 19 अप्रैल को आगरा जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह रामजीलाल सुमन के घर जाकर उनसे और उनके परिवार से मुलाकात करेंगे। समाजवादी पार्टी अपने सांसद के समर्थन में खुलेआम खड़ी हो गई है।
मोदी सरकार में मंत्री का बड़ा बयान
इस बीच मोदी सरकार में मंत्री और आगरा से ही सांसद एसपी सिंह बघेल ने करणी सेना की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि मैं करणी सेना को नमन करता हूं। इसके अलावा एसपी सिंह बघेल ने रामजीलाल सुमन पर NSA के तहत कार्रवाई की मांग की है।
जब बाबर ने शराब छोड़ने की कसमें खाई… महाराणा सांगा के साथ वो युद्ध जिसमें छूटे थे मुगल के पसीने
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर हम लोग के साथ ऐसा व्यवहार हो सकता है तो सोचो जो हमारे बहुजन समाज के लोग हैं, उनके साथ में न जाने कैसा व्यवहार होता होगा। अखिलेश यादव ने कहा कि हमारा आरक्षण छीना जा रहा है, हम लोगों को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया जा रहा है और बाबा साहब ने भी जीवनभर यही भेदभाव देखा था।
अखिलेश ने करणी सेना की आलोचना की
रामजीलाल सुमन के समर्थन में अखिलेश यादव ने कहा कि PDA से जुड़कर हम लोग 90 फ़ीसदी आबादी को साथ लेकर चलने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि रामजीलाल सुमन के ऊपर किसी भी तरह का अपमान करणी सेना के लोग नहीं कर पाएंगे। अखिलेश ने कहा, “अगर अभी भी सरकार ने खुली छूट दे रखी है तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार है।”
अखिलेश यादव ने करणी सेना को ट्रूपर करार देते हुए कहा कि हिटलर भी अपने कार्यकर्ताओं को वर्दी पहनाता था और विरोधियों को उनसे पिटवाता था। यह जो भी सेना दिख रही है वह बीजेपी के लोग है। यह कोई सेना वेना नहीं बल्कि बीजेपी वाले हैं।