लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। ताजा बयान लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तरफ से सामने आया है। उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को निशाने पर लिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री पद को लेकर दिए गए मायावती के बयान पर तंज कसते हुए पहले उन्हें खाता खोलने की सलाह दे डाली। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2014 में मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी।

यह था मायावती का पूरा बयानः मायावती ने जन्मदिन पर होने वाली उनकी पारंपरिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘उत्तर प्रदेश तय करेगा कि केंद्र में सरकार कौन बनाएगा और प्रधानमंत्री कौन बनेगा। बसपा और सपा को उनके मतभेदों से परे होकर साथ लड़ना चाहिए और गठबंधन के सभी प्रत्याशियों की की जीत सुनिश्चित करना चाहिए। यही मेरे लिए सबसे बड़ा तोहफा होगा।’ उल्लेखनीय है कि इस बार सपा और बसपा ने उत्तर प्रदेश की 38-38 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है। शेष चार में से दो सीटें गठबंधन के साथियों के नाम रखी गई हैं, वहीं अमेठी और रायबरेली से इस गठबंधन ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारने का ऐलान किया है।

पासवान ने यूं दिया जवाबः रामविलास पासवान ने मायावती को जवाब देते कहा कि मायावती को पहले लोकसभा में खाता खोलने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘अगर बिना संख्याबल के भी कोई प्रधानमंत्री बन सकता है तो मुझे कुछ नहीं कहना है।’ वहीं सपा-बसपा के गठबंधन पर पासवान ने कहा कि एनडीए की सेहत पर इससे कोई असर नहीं पड़ने वाला है। उल्लेखनीय है कि पासवान खुद यह चुनाव नहीं लड़ेंगे। ऐसे में उनकी सीट से कौन लड़ेगा यह अभी तय नहीं है।