Rampur bypoll : उत्तरप्रदेश (UP) की रामपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता आजम खान (Azam Khan) एक जनसभा को संबोधित करते हुए भावुक हो गए। आजम खान (Azam Khan) ने सभा के दौरान आंसू पोछ्ते हुआ कहा कि मैं खुदकुशी नहीं कर सकता क्योंकि ऐसा करना हराम है। अब बस एक जुल्म रह गया है कि वह मुझे भारत से बाहर निकाल दें। वह मुझे मार नहीं सकते क्योंकि वह मुझे एड़ियां रगड़-रगड़ कर मारना चाहते हैं। आजम खान रामपुर उपचुनाव (Rampur bypoll) में समाजवादी पार्टी (SP) के उम्मीदवार आसिम राजा (Asim Raja) के समर्थन में हो रही रैली को संबोधित कर रहे थे।

“मैं तुम्हारे बच्चों को डीएम एसपी बनाना चाहता था”

इस दौरान आजम खान (Azam Khan) ने कहा कि मुझे तो सजा मिल गयी है लेकिन बचोगे आप भी नहीं, मैंने दुनियाभर से रुपए मांग कर विश्वविद्यालय बनाया लेकिन ईडी जांच कर रही है। हथकड़ियां मेरा इंतेजार और कैद मेरा इंतेजार कर रही है। यह सब मैंने तुम्हारे बच्चों के भविष्य की खातिर किया। मैं तुम्हारे बच्चों को डीएम एसएसपी बनाना चाहता था। क्या यही मेरा गुनाह था ?

बीजेपी के मंत्री ने किया पलटवार

योगी सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि 8 दिसंबर को रामपुर में उप चुनाव के नतीजे आने के बाद आजम खान के अरमान पूरे हो जाएंगे। उन्हे भावुक होने की जरूरत नहीं है।

साथ ही उन्होंने आजम खान पर निशाना साधते हुए कहा कि रामपुर में आजम खान ने विकास को दूर रखने और रामपुर को ठगने का काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने आजम खान द्वारा चुनाव आयोग से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील पर पलटवार करते हुए कहा कि आजम खान के अरमान रामपुर की जनता 5 दिसंबर को वोट देकर 8 दिसंबर को पूरे कर देगी।

उन्होने कहा कि भाजपा के विकास कार्यों को देखकर ही लोकसभा चुनाव में रामपुर की जनता ने भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जीता कर विजय बनाया था। साथ ही जनता इस विधानसभा चुनाव में भी भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजय बनाने जा रही है।