सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई अंतिम दौर में होने से अयोध्या और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूरे अयोध्या को छावनी में बदल दिया गया है। प्रशासन ने 10 दिसंबर तक के लिए धारा 144 लगाकर सभी जगह अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। कई कंपनी अर्धसैनिक बलों को भी अयोध्या में तैनात किया जा रहा है। कई जगह ड्रोन कैमरों की मदद ली जा रही है। जरूरत पड़ने पर और अधिक फोर्स तैनात की जा सकती है। इसको लेकर अयोध्या में हलचल भी तेज हो गई है।
मुख्य सचिव, डीजीपी और गृहसचिव ने लिया जायजा दीपावली से पहले तीन दिन तक दीपोत्सव कार्यक्रम भी मनाया जाएगा। 24 से 26 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। इस अवसर पर चार लाख दीप जलाए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मंगलवार को मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी, प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी ओपी सिंह अयोध्या पहुंचे। वरिष्ठ अफसरों ने स्थानीय अफसरों को सुरक्षा में कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने रामलला का दर्शन कर अयोध्या के संवेदनशील इलाकों का दौरा भी किया।
National Hindi News, 15 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
होटलों, गेस्ट हाउसों, लाजों की कड़ी जांच शासन के निर्देश पर प्रशासन शहर और आसपास के क्षेत्रों के सभी होटलों, गेस्ट हाउसों, लाजों, धर्मशालाओं और होम स्टे की कड़ी जांच कर रही है। इसके साथ ही वहां काम करने वाले और रहने वाले लोगोंं के बारे में पूछताछ कर उनके परिचय पत्र आदि की भी जांच की जा रही है। बाजारों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। कारसेवकपुरम, हनुमानगढ़ी आदि संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
सुरक्षाबलों को ठहराने के लिए स्कूल-कालेजों का अधिग्रहण खुफिया एजेंसियों की ओर से खतरे की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है। बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, पार्किंग के आसपास सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। वाहनों की जांच और संदिग्ध लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है। प्रशासन ने सुरक्षा बलों को रखने के लिए अयोध्या समेत आसपास के कई स्कूल-कालेजों का अधिग्रहण कर लिया है। इस बीच अयोध्या में दीपावली महोत्सव की भी तैयारी तेज हो गई है। दीपोत्सव में शामिल होने के लिए लोगों का पहुंचना भी शुरू हो गया है।