दिल्ली पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है। ठग ने एक व्यक्ति से दो करोड़ रुपये की वसूली की थी और उसे राष्ट्रपति कोटे से राज्यसभा सीट दिलाने का वादा किया था। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और इसके बाद आरोपी को पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली के किशनगढ़ इलाके में दर्ज कराई गई एफआईआर
25 अप्रैल 2024 को दिल्ली के किशनगढ़ इलाके के रहने वाले नरेंद्र सिंह ने पास के पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में पीड़ित ने बताया था कि वह एक व्यक्ति नवीन कुमार सिंह से मिला था और नवीन ने खुद को राष्ट्रपति का प्रोटोकोल ऑफीसर बताया था। नवीन ने पीड़ित को राष्ट्रपति कोटे से राज्यसभा सीट दिलाने का वादा किया और इसके लिए उसने दो करोड़ रुपये मांगे थे।
नवीन सिंह ने पीड़ित को दो फर्जी डॉक्यूमेंट भी दिखाए थे जिससे पीड़ित को विश्वास हो जाए कि वह राष्ट्रपति का प्रोटोकोल ऑफिसर ही है। इसके बाद एडवांस में 75 लाख रुपये की रकम ली गई और उसके बाद डील तय होने पर एक करोड़ 25 लाख की रकम ली गई।
आरोपी ने ठगी के पैसे से खरीदी संपत्तियां
इसके बाद आरोपी ने इस ठगी के पैसे से बिहार और दूसरी जगह पर संपत्तियां खरीद ली। जब पीड़ित को शक हुआ तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से संपत्तियों के फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए। आरोपी नवीन कुमार को नोएडा के सेक्टर 36 से गिरफ्तार किया गया और पीड़ित को नवीन से मिलवाने वाले नानक दास को नागौर से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने इस मामले को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा कि आरोपी ने धोखाधड़ी की बात स्वीकार कर ली है और आगे की पूछताछ के लिए कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
महाराष्ट्र से आया ठगी का मामला
इस बीच महाराष्ट्र के पुणे से सोशल मीडिया विज्ञापन के ज़रिए ठगी का मामला सामने आया। यहां एक महिला ने अपनी बेटी के मॉडलिंग करियर को ध्यान में रखते हुए एक विज्ञापन पर क्लिक किया और वह ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। उसे इस ठगी में अपने 4 लाख रुपए गंवाने पड़ गए।