RS Bhatti as Bihar New DGP: आईपीएस अधिकारी रजविंदर सिंह भट्टी (Rajwinder Singh Bhatti) को बिहार (Bihar) का नया डीजीपी बनाया गया है। फिलहाल वे सीमा सुरक्षा बल (BSF) के पूर्वी के एडीजी के पद पर तैनात हैं। उन्हें डीजीपी के पद पर अगले आदेश तक के लिए पदास्थापित किया जाएगा। उनके डीजीपी बनने की खबर से बिहार के बाहुबलियों की नींद और चैन उड़ गया है। आरएस भट्टी ऐसे कड़क अधिकारी के रूप में चर्चित हैं, जिनके नाम से ही अपराधी कांपते हैं।
2005 में बनाए गए थे सिवान के एसपी
उनके रिकॉर्ड में कई ऐसे बाहूबली हैं, जिन पर उन्होंने शिकंजा कसा। इनमें से एक नाम शाहबुद्दीन (Shahbuddin) का भी है। साल 2005 में उनकी नियुक्ति सिवान के एसपी के तौर पर की गई थी। वे काफी कम समय के लिए यहां पर तैनात रहे, लेकिन इतने समय में ही उन्होंने जिस तरह पुलिसिंग की उसके चर्चे आज भी हैं। जिस वक्त वे सिवान (Siwan) में तैनात किए गए, उस समय पूरे सिवान में शाहबुद्दीन की तूती बोलती थी।
15 दिन के अंदर शाहबुद्दीन को किया था गिरफ्तार
अक्टूबर 2005 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए केजे राव को पर्यवेक्षक बनाया गया था। कहा जाता है कि उन्होंने ही सिवान के लिए आरएस भट्टी की मांग की थी। उस समय भट्टी सीबीआई में डीआईजी थे। कहा जाता है कि केजे राव ने उन्हें शाहबुद्दीन को गिरफ्तार करने के लिए कहा था, जिसके बाद 15 दिन के अंदर आरएस भट्टी ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। उस समय शाहबुद्दीन फरार चल रहा था और उसकी दिल्ली में होने की खबर थी। इसके बाद आरएस भट्टी ने लेडी एसएचओ के हाथों शाहबुद्दीन को गिरफ्तार कराया था।
5 दरोगा की स्पेशल टीम शाहबुद्दीन को दिल्ली से लाई थी बिहार
उन्होंने शाहबुद्दीन को पकड़ने के लिए 5 दरोगा की एक स्पेशल टीम बनाई थी, जिनमें एक महिला दरोगा भी शामिल थीं। आरएस भट्टी ने हुसैनगंज की तत्कालीन महिला दरोगा गौरी कुमार के नेतृत्व में एक टीम दिल्ली भेजी, जहां से शाहबुद्दीन को गिरफ्तार कर पटना लाया गया। राजविंदर सिंह भट्टी 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं और वे मूलरूप से पंजाब के रहने वाले हैं।
