आगामी आम चुनाव से पहले बीजेपी के बड़े नेता पश्चिम बंगाल में रैलियां कर रहें हैं। इस क्रम केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह अलीपुरद्वार पहुंचे हैं। यहां उन्होंने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यहां मां, माटी और मानुष कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां ईद और मोहर्रम को अनुमति मिल जाती है, लेकिन दुर्गा पूजा में मूर्ति विसर्जन की अनुमति नहीं मिलती है। बता दें कि इसके पहले पीएम मोदी ने भी ममता सरकार पर जुबानी हमला किया है।

दरअसल, लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी पश्चिम बंगाल में लगातार रैलियां कर रही है। आज पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह दोनों ही बंगाल के दौरे पर हैं। राजनाथ सिंह ने फालाकाटा में राज्य सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा, ‘जब टीएमसी की सरकार बनी, उस समय चुनाव के दौरान टीएमसी के नेताओं ने मां, माटी और मानुष की बात कही थी। लेकिन आज हालात यहां पर ऐसे हो गए हैं कि ना मानव सुरक्षित है, मा मानुष सुरक्षित है और मा माटी सुरक्षित है।’ उन्होंने कहा कि जो बंगाल श्रद्धा और सम्मान के लिए जाना जाता था, आज वह बंगाल नारदा कांड के लिए जाना जाता है।

ममता सरकार को घेरा- गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यहां लोकतंत्र शोकतंत्र में बदल गया है। उन्होंने राज्य में दुर्गा पूंजा और मूर्ति विसर्जन में हुए बवाल को लेकर भी ममता सरकार को कटघरे में खड़ा किया। राजनाथ ने कहा कि बीजेपी सरकार के आने के बाद कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा।

ममता बनर्जी पर सीमा पर राजनीति करने का आरोप- राजनाथ सिंह ने कहा पश्चिम बंगाल में घुसपैठ की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए हम बाड़ लगाना चाहते हैं लेकन हमें जमीन नहीं दी जा रही है। साथी ही कहा कि राज्य सरकार देश की सीमा पर राजनीति कर रही है। इस दौरान गृहमंत्री ने बंगाल में बीजेपी की सरकार को मौका देने की बात कही।

गौरतलब है कि इसके कुछ देर पहले ही मोदी ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा था, ‘आज की रैली का दृश्य देखकर मुझे समझ आ गया है कि दीदी हिंसा पर क्यों उतर आयी हैं। हमारे प्रति बंगाल की जनता के प्यार से डरकर लोकतंत्र के बचाव का नाटक करने वालें लोग निर्दोष लोगों की हत्या करने पर तुले हुए हैं।’