केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने रविवार (6 मार्च) को कहा कि जेएनयूएसयू का अध्यक्ष कन्हैया कुमार कोई हीरो नहीं बल्कि राह से भटके हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वामपंथी दल विश्वविद्यालयों, मीडिया और गैर सरकारी संगठनों में पनाह ढूंढ रहे हैं। रूडी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वामपंथी दल दुनिया के अधिकतर हिस्से में खत्म हो चुके हैं। राजनीतिक दृश्य में उनका कोई स्थान नहीं है और इसलिए मीडिया, विश्वविद्यालयों और गैर सरकारी संगठनों की तरफ मुड़ रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इनके माध्यम से वे लोगों के विचारों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं।’’ उनसे जब पूछा गया कि वामपंथी दल पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान अपने उम्मीदवारों के प्रचार के लिए कन्हैया को मैदान में उतारने की योजना बना रहे हैं तो केंद्रीय कौशल विकास और संसदीय मामलों के राज्यमंत्री ने कहा, ‘‘कन्हैया पथभ्रष्ट है।’’ उन्होंने कहा कि कोई भी ठीक सोचने वाला व्यक्ति जो राष्ट्रवाद में विश्वास करता है वह जेएनयूएसयू नेता के कृत्य एवं भाषण को बर्दाश्त नहीं कर सकता।