अगले साल होने जा रहे राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि सबकुछ करने के बाद भी कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं हो पा रही, इसके पीछे के कारणों का पता लगाने की जरूरत है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जनता से बहुमत मिलने के बाद भी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं हो पाती है। उन्होंने कहा कि पुरानी गलतियों से सबक लेते हुए आगे बढ़ेंगे, तो राजस्थान में फिर से सरकार जरूर बना पाएंगे।

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “हमारी सरकार दिल्ली में तीन बार रिपीट हुई, असम में तीन बार रिपीट हुई, आंध्र प्रदेश में तीन बार रिपीट हुई। ऐसा नहीं है कि रिपीट नहीं होती है हमारी सरकार, लेकिन राजस्थान में किन कारणों से नहीं कर पा रहे हैं उस पर चर्चा होनी चाहिए।”

उन्होंने कहा, “हमें इस बात को मानना पड़ेगा कि एक बार हम सिर्फ 50 विधायक रह गए थे और एक बार सिर्फ 21 विधायक रह गए थे, तो उन कारणों की चर्चा भी होनी चाहिए कि, ऐसा क्या कारण है कि जनता बहुमत देती है और हम राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं कर पाते हैं। ये जो माहौल बना है, मोदी जी के आने का, इससे पहले भी हम रिपीट नहीं कर पाए थे। तो उन कारणों पर हम चर्चा करेंगे।”

उन्होंने सोनिया गांधी को धन्यवाद देते हुए कहा कि एआईसीसी को पायलट ने दो-ढाई साल पहले कुछ सुझाव दिए थे। सोनिया गांधी ने उन सुझावों को स्वीकार किया और समिति बनाई। उस कमिटी ने भी कुछ कदम भी उठाए।

कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर सही दिशा में सही कदम उठाकर आगे बढ़ेंगे तो हम फिर से सत्ता में वापसी जरूर कर सकेंगे। सबकी एकजुटता से मंशा है कि हम सरकार रिपीट करें। उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि अगर इस रास्ते पर चलेंगे, सही कदम उठाएंगे तो, पहले शायद जो कमियां रह गई थीं उनसे सबक लेते हुए बढेंगे और फिर से सरकार जरूर बना लेंगे।”

कांग्रेस नेता ने दावा करते हुए कहा कि जनता कांग्रेस के साथ है, नौजवान कांग्रेस के साथ है और कोई कितनी भी कोशिश करे ध्रुवीकरण करने की, लेकिन नौजवान, किसान, 36 कौम के लोग कांग्रेस के साथ रहेंगे और 2023 के चुनाव में हम हमारी सरकार दोबारा बनाएंगे।