कांग्रेस पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में राजस्थान के गृहमंत्री द्वारा कथित तौर पर की गई अशोभनीय टिप्पणी की कडी निंदा करते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर की गई टिप्पणी की कडी निंदा की है वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा से गृहमंत्री को पद से हटाने की मांग की है।

कांग्रेस का आरोप है कि राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने रविवार को चूरू में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणियां कीं और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। पायलट ने कहा कि कटारिया ने पार्टी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह के खिलाफ बार बार अशोभनीय टिप्पणियां कीं और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि कटारिया ने पूर्व प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मनमोहन अमेरिका जाते थे तो अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए ‘ऐरा गेरा नत्थू खेरा’ मंत्री आता था अब प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) जाते हैं तो खुद राष्ट्रपति ओबामा लेने आते हैं । गृहमंत्री ने अपने भाषण में पूर्व प्रधानमंत्री को लेकर इसके अलावा भी कई बार अशोभनीय टिप्पणियां कीं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट,पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के अन्य नेताओं की ओर से गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया पर पलटवार करने के बाद कटारिया ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘मैने भाषण में कुछ भी अशोभनीय नहीं कहा है। किसी को बुरा लगा हो तो खेद व्यक्त करता हूं।’’

पायलट ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री सिंह के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी कटारिया के मानसिक पतन को दर्शाती है और उनके इस सार्वजनिक बयान ने साबित किया है कि भारतीय जनता पार्टी का नैतिक पतन हो चुका है इसलिए भाजपा के नेता समय-समय पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर अपनी ओछी मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे है।

उन्होंने कहा कि कटारिया को अविलम्ब सार्वजनिक रूप से माफी मांगी चाहिए। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद से भाजपा के नेता घमण्ड में चूर होकर इस तरह की अनर्गल और अपमानजनक बयानबाजी कर रहे हैं जो राजनीति के मूल्यों तथा सार्वजनिक जीवन की गरिमा के खिलाफ हैं। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री :डा मनमोहन सिंह: के लिए अपमानजनक और अशोभनीय शब्दों के प्रयोग की मैं निंदा करता हूॅ । उन्होंने लिखा है कि एक कैबिनेट स्तर के मंत्री द्वारा इस तरह का आचरण बेहद शर्मनाक है।

भारतीय जनता पार्टी इस पर त्वरित कार्यवाही कर गृहमंत्री को तुरंत पद से हटाये। गहलोत ने लिखा है कि बीजेपी के लोग भाषा की मर्यादा को पूरी तरह से भूल चुके हैें ,ये लोग सत्ता के मद में बुरी तरह चूर है कोई किसी भी स्तर तक गिरी हुई बयानबाजी करने के लिए स्वतंत्र हैे कहीं कोई नियंत्रण नहीं है औेर किसी प्रकार की कार्यवाही का डर भी नहीं है । यही वजह है कि पद की गरिमा ताक पर है और प्रयुक्त की जाने वाली भाषा पूरी तरह से अमर्यादित हेै।  गृहमत्री गुलाब चंद कटारिया से इस बारे में सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनके निजी सचिव ने गृहमंत्री के चूरू में जनसुनवाई में व्यस्त होने का हवाला देते हुए बाद में सम्पर्क करने का अनुरोध किया।