राजस्थान में दूसरी बार सरकार बनाने के लिए भाजपा आलाकमान ने पूरी ताकत झोंक दी। स्टार प्रचारकों से खूब प्रचार कराया गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर केंद्र के मंत्रियों तक सबसे प्रचार कराया। हालांकि इन सब में भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी ने खूब सुर्खियां बटोरी। दरअसल हेमा मालिनी बीते मंगलवार को राजस्थान में अलवर के राजगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची। यहां उन्होंने जनता से कहा कि भाजपा उम्मीदवार को जिताओगे तो शोले फिल्म का डायलॉग बोलती हूं। इसपर सभी ने हां कहा तो सांसद बोलीं, ‘चल धन्नो आज तेरी बसंती की इज्जत का सवाल है। मैं जाटों की बहू हूं। मेरी बात का मान रखना।’ इस दौरान मंच पर पहुंची हेमा मालिनी की साड़ी में मिट्टी लग गई तो उनके साफ करने से पहले ही झुंझुनूं सांसद संतोष अहलावत ने मिट्टी साफ कर दी। गौरतलब है कि भाजपा सांसद मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी अशोक पींचा के समर्थन में वोट मांगने के लिए यहां ताल मैदान में सभा को संबोधित करने पहुंचीं।
यहां उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत ही फिल्मी अंदाज में की। भाजपा उम्मीदवार को जिताने के लिए उन्होंने कहा कि बसंती की इज्जत का सवाल है। जनता भाजपा को जिताएगी तभी उनकी इज्जत रहेगी। इस दौरान हेमा मालिनी ने जैसे हीं धन्नो बसंती दिखाएगी भाजपा के विकास…कहा, जनता जोर-जोर से तालियां पीटने लगी। उन्होंने कहा कि लोग मुझे बसंती के नाम से जानते हैं तो इसी बसंती की इज्जत का सवाल है। आप भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाएंगे।
बता दें कि 19 नवंबर को भी हेमा मालिनी ने मध्य प्रदेश में एक सभा को संबोधित किया। यहां भी भाजपा नेताओं ने उनसे शोले फिल्म का डायलॉग बोलने की अपील की। हाल के दिनों में 70 साल की हुईं सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह दोनों चेहरे मध्य प्रदेश की तस्वीर बदल देंगे। मोदी के बारे में उन्होंने कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार 126 योजनाए चला रही है। इसमें गरीबों और महिलाओं के लिए खूब फायदे हैं।