Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को सामने आए थे आज सातवां दिन है और अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया गया है। जयपुर से दिल्ली तक कई बैठकों का दौर जारी है। जहां वसुंधरा राजे ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की वहीं कई और नाम भी सीएम फेस के तौर पर खबरों में तैर रहे हैं। तिजारा से विधायक बनकर सामने आए पूर्व सांसद महंत बालकनाथ का नाम भी काफी सुर्खियों में रहा है लेकिन शनिवार सुबह उन्होंने एक ट्वीट किया जिसे उनके सीएम पद की रेस से बाहर होने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
महंत बालकनाथ ने क्या लिखा?
तिजारा से विधायक महंत बालकनाथ ने एक्स पर लिखा, “पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता जनार्दन ने पहली बार सांसद व विधायक बना कर राष्ट्रसेवा का अवसर दिया। चुनाव परिणाम आने के बाद से मीडिया व सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को नज़र अंदाज़ करें। मुझे अभी प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनुभव प्राप्त करना है।” उनके इस ट्वीट के बाद अटकलें हैं कि यह इस ओर इशारा है कि वह CM पद की रेस में नहीं हैं। हालांकि इससे पहले जब उनसे इस ही मुद्दे को लेकर सवाल पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि उनका काम जनता की सेवा करना है।
कयासों में रहे
महंत बालकनाथ को जब तिजारा से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए भेजा गया तभी से यह अटकलें शुरू हो गई थी कि वह सीएम पद का चहरा हो सकते हैं।
उन्हें राजस्थान का योगी बताया जाने लगा और चर्चा हुई कि बीजेपी हर बार की तरह राजस्थान में भी चौंकाने वाला फैसला ले सकती है। पिछले 7 दिन में कई मौके ऐसे आए जब महंत बलकनाथ की पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात को लेकर भी कई बातें होने लगीं।
हालांकि वसुंधरा राजे ने भी पार्टी अध्यक्ष से मिलकर अपना पक्ष मजबूत किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वसुंधरा राजे के सामने महंत बलकनाथ के अलावा पार्टी किस नाम पर विचार कर सकती है।