राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में रविवार सुबह एक महिला का शव खेत में मिला। महिला का गला कटा हुआ था और दोनों टखने शरीर से अलग हो गए थे। वहीं महिला के शव के कटे हुए हिस्से पास के तालाब में मिले। हत्या का कारण कथित तौर पर महिला के पैरों में दो मोटे चांदी के पायल या कड़ा होना बताया जा रहा है।

2 किलो चांदी के कड़े के लिए काटे महिला के पैर

पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय महिला ने पैरों में दो किलो चांदी के पायल पहने हुए थे, जिसे आरोपी लूटकर भाग गए। रविवार सुबह उर्मिला मीना नाम की महिला लकड़ी काटने के लिए खेत पर गई थी। जब वह सुबह 11 बजे तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खेत में उसका शव मिलने पर उन्होंने बामनवास थाने को सूचना दी।

क्या करते थे पोप फ्रांसिस के मम्मी – पापा?

शव सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

महिला की हत्या के बाद गांव में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने महिला का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों को सड़क जाम खोलने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे।

दो साल के बच्चे की मां है लेडी डॉन जिकरा, पति से रहती है अलग

पुलिस का कहना है कि उन्हें जांच के लिए कम से कम तीन दिन चाहिए, जबकि ग्रामीणों की मांग है कि 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, वे सड़क से नहीं हटेंगे। हालांकि जब ग्रामीण 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे, तब पुलिस ने उनसे तीन दिन का समय मांगा था। इसको लेकर ग्रामीणों ने कहा कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होंगे, तब तक हम सड़क पर ही डटे रहेंगे। घटना को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है।

इस घटना पर राजनीति भी तेज हो गई है। घटनास्थल पर विधायक इंदिरा मीणा भी पहुंची, जिनकी एएसपी से बहस हो गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन सिर्फ गुलाम बना बैठा है, जब हमारी बात नहीं सुनी जा रही है तब आपके लिए भी कोई उम्मीद नहीं है।