Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत रहेगी लेकिन राज्य के साउथ वेस्ट हिस्से को हीटवेव की स्थिति से गुजरना होगा। मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि राज्य के कई इलाकों में अगले पांच दिनों तक बारिश और मेघ गर्जन की गतिविधियां जारी रहने की प्रबल संभावना है।

जयपुर में IMD के मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जयपुर, भरतपुर, शेखावटी और अजमेर संभाग में अगले तीनों दिनों – 28 से 30 मई के दौरान कहीं मेघ गर्जन, आंधी के साथ बारिश की प्रबल संभावना है।

उन्होंने बताया कि एक दो जून के आसपास बारिश की गतिविधियों में कुछ कमी होगी, हालांकि उत्तरी और पूर्वी भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन  और दक्षिण पूर्वी राजस्थान में भी कहीं-कहीं मेघ गर्जन का दौर जारी रहेगा।

जैसलमेर – बीकानेर में कैसा रहेगा मौसम?

जैसलमेर और आसपास के क्षेत्र के मौसम को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, “हीटवेव का दौर, जो फिलहाल साउथ वेस्ट में बना हुआ है, यह अगले दो – तीन दिन जारी रहेगा… जैसलमेर, बाड़मेर, फलोदी और बीकानेर क्षेत्र में अधिकतम तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया जाएगा।”

Aaj ka Mausam Kaisa RahegaAaj ki Taaja KhabarAaj ke Mukhya Samachar

बीते 24 घंटों में कैसा रहा राजस्थान का मौसम?

राजस्थान में बीते चौबीस घंटे में एक दो जगह हल्की बारिश दर्ज की गई जबकि बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा और भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार की सुबह तक, बीते चौबीस घंटे में राज्य में एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई, लेकिन शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा।

राज्य में सबसे अधिक 15 मिलीमीटर बारिश अकलेरा (झालावाड़) में दर्ज की गई। इस दौरान बाकी हिस्सों में भीषण गर्मी का दौर जारी रहा और कहीं कहीं ऊष्ण लहर (Warm Wave) या ऊष्ण रात्रि (Warm Night) दर्ज की गई। मंगलवार को दिन में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 4.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

India Meteorological Department: जून में हो सकती है सामान्य से अधिक बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, किसानों को भी मिलेगी मदद