देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में यह साफ महसूस किया जा रहा है, जबकि दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है। महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई शहरों में लगातार बारिश से कहीं राहत और कहीं आफत जैसी स्थिति बन गई है। हालांकि मुंबई में आज बादलों की आवाजाही बनी रहेगी लेकिन तेज बारिश की संभावना कम है। शहर में हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। तापमान 33 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

दक्षिण भारत में केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में बारिश का सिलसिला जारी

केरल में कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की गई है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। तमिलनाडु में कुछ हिस्सों में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। कर्नाटक में भी मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।

दिल्ली सुबह से ही बादल छाए रहेंगे, जिससे सूरज की तपिश कम होगी। मौसम विभाग ने आज हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आसपास रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रहने की संभावना है। आज की सभी मुख्य खबरों के लिए पढ़ें ताजा खबर…

Live Updates

देश के मौसम से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

12:48 (IST) 28 May 2025
Weather News LIVE: यूपी के कई जिलों में बढ़ा तापमान

यूपी के प्रयागराज, वाराणसी समेत कई जिलों में तापमान बढ़ा। उमस बढ़ने से लोगों की दिक्कतें भी बढ़ीं। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की भी संभावना जताई है।

11:35 (IST) 28 May 2025
Weather News LIVE: हरियाणा के 14 जिलों में आज होगी बारिश

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से बुधवार को 14 जिलों और गुरुवार व शुक्रवार को पूरे हरियाणा में बारिश होने की संभावना है।

10:32 (IST) 28 May 2025
Weather News LIVE: बिहार के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, सुपौल, अररिया, किशनगंज में होगी बारिश

बिहार के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, मुंगेर, भागलपुर, जमुई, मुंगेर और बांका में आंधी के साथ वज्रपात की संभावना है। इन जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी।

09:40 (IST) 28 May 2025
Weather News LIVE: उत्तर-प्रदेश के 30 जिलों में तेज हवाएं और हल्की बारिश की चेतावनी

प्रदेश के पूर्वी और तराई इलाकों के 30 जिलों में तेज हवाएं चलने और गरज- चमक के साथ बूंदाबादी की चेतावनी जारी की गई है।

09:34 (IST) 28 May 2025
Weather News LIVE: यूपी में तीन-चार दिनों तक रहेगी उमस भरी गर्मी

उत्तर प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों तक उमस भरी गर्मी और बादलों की आवाजाही तेज रहेगी। मौसम विभाग ने 29 से 31 मई के दौरान पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में गरज- चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई है।

08:39 (IST) 28 May 2025
Weather News LIVE: दिल्ली में चल सकती है 30-40 किमी की रफ्तार से हवाएं

दिल्ली में आईएमडी ने 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और न्यूनतम तापमान तापमान 27-29 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

08:28 (IST) 28 May 2025
Weather News LIVE: पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और कर्नाटक में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं।

08:11 (IST) 28 May 2025
Weather News LIVE: दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों और राज्यों में बारिश का अलर्ट

मुंबई समेत देश के कई शहरों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसकी वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस बीच आईएमडी ने एक बार फिर से दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों और राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

07:59 (IST) 28 May 2025
Weather News LIVE: केरल समेत कई राज्यों में मानसूनी बारिश जारी

देश का दक्षिण में केरल समेत कई राज्यों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। इसी के साथ ही बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है।

00:11 (IST) 28 May 2025
Weather News LIVE: उत्तराखंड में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में आने वाले दिनों में गरज के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और कहीं-कहीं एक दो दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बारिश और तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है।

00:10 (IST) 28 May 2025
Weather News LIVE: उत्तर बिहार में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के कुछ जिलों में बिजली गिरने और हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर बिहार के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

21:11 (IST) 27 May 2025
Weather News LIVE: यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज और मऊ में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।

19:43 (IST) 27 May 2025
Weather News LIVE: बिहार-बंगाल में गरज के साथ बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अगले कुछ दिनों तक बारिश हो सकती है। इस दौरान गरज भी हो सकती है।

17:35 (IST) 27 May 2025
Weather News LIVE: जानें उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने 29 मई तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। इसके कारण गर्मी से राहत मिल सकती है।

17:34 (IST) 27 May 2025
Weather News LIVE: इन राज्यों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने 27 से 30 मई तक केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान तूफानी हवाएं भी चल सकती हैं।

16:28 (IST) 27 May 2025
Weather News LIVE: दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए 29 मई तक आंधी तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा येलो अलर्ट भी जारी किया है।

15:29 (IST) 27 May 2025
Weather News LIVE: भावनगर जिले में भी बदला मौसम

भावनगर जिले के महुवा शहर में आज सुबह से ही मौसम में अचानक बदलाव आया है। मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के साथ मौसम बरसाती हो गया है। सुबह से ही अंधेरा था।

15:12 (IST) 27 May 2025
Weather News LIVE: पुणे और सतारा में भी भारी बारिश

महाराष्ट्र के पुणे, सतारा, सोलापुर, रायगढ़, मुंबई और एमएमआर इलाकों में भारी बारिश से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि बारामती में 25 घर आंशिक रूप से ढह गए हैं, बाढ़ में फंसे सात लोगों को बचाया गया है और 80 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

14:59 (IST) 27 May 2025
Weather News LIVE: हिमाचल प्रदेश में अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के छह जिलों में मंगलवार और बुधवार को अंधड़-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।

14:44 (IST) 27 May 2025
Weather News LIVE: केरल में भारी बारिश से नुकसान

केरल में बारिश की वजह से भारी हुआ है। राजस्व मंत्री के. राजन ने कहा है कि राज्य में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की आशंका है।

14:28 (IST) 27 May 2025
Weather News LIVE: पालघर में भारी बारिश

26 मई को पालघर में बिजली चमकने, भारी बारिश और तेज़ हवाएं चलने के साथ गरज के साथ बारिश होगी। इस महीने की 30 तारीख तक अगले चार दिनों तक पालघर में मध्यम बारिश होगी।

14:15 (IST) 27 May 2025
Weather News LIVE: मुंबई में भारी बारिश

26 मई के लिए मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी सहित महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 30 मई तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।

14:03 (IST) 27 May 2025
Weather News LIVE: उदयपुर में दिखा मौसम में बदलाव

उदयपुर में तेज धूप व हवा के गर्म थपेड़ों के बीच आज मौसम में बदलाव दिखा। वैसे गर्मी के साथ उमस तो बरकरार है लेकिन बादलों के आसमान में जगह बनाने से दिन के तपन भरे समय में थोड़ा सा ठंडक का अहसास हुआ।

13:43 (IST) 27 May 2025
Weather News LIVE: बेंगलुरु में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड

बेंगलुरु में आधिकारिक तौर पर इस महीने की सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, जिससे यह अब तक का सबसे गीला मई बन गया।

13:24 (IST) 27 May 2025
Weather News LIVE: राजस्थान के कई जिलों में अलर्ट

राजस्थान के 16 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि ये अगले तीन दिनों तक जारी रह सकता है।

13:04 (IST) 27 May 2025
Weather News LIVE: यूपी में बारिश के आसार

IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, बिहार के कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। यूपी की बात करें तो कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

12:44 (IST) 27 May 2025
Weather News LIVE: दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान लगाया गया है। इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

12:21 (IST) 27 May 2025
Weather News LIVE: बारिश से किसान खुश

मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए किसानों में खुशी है। किसानों का कहना है कि वह इन दिनों धान रोपाई के लिए खेतों को तैयार कर रहे हैं। वर्षा से धरती की प्यास बुझी है।

12:08 (IST) 27 May 2025
Weather News LIVE: मध्य प्रदेश को लोगों को अब मिली कुछ राहत

पिछले साल नौतपा के दूसरे दिन राज्य के 38 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया था, जबकि इस साल सोमवार को केवल चार शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया।

11:49 (IST) 27 May 2025
Weather News LIVE: राजस्थान के इन शहरों में कैसा रहेगा मौसम

27 से 29 मई के दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग, उदयपुर, कोटा, जयपुर संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ आंधी चलने व कहीं-कहीं हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है।