Rajasthan Udaipur Manappuram Gold Loan Bank Loot: राजस्थान के मेवाड़ क्षेत्र के सबसे बड़े जिले उदयपुर से सोमवार (29 अगस्त, 2022) एक बार फिर सनसनीखेज घटना सामने आई है। जिले के सुंदरवास इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब मणप्पुरम गोल्ड लोन कार्यालय में हथियारबंद बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया। यहां मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड का कार्यालय खुलने के कुछ देर बाद ही 5 हथियारबंद बदमाश घुस आए और 24 किलो सोना समेत 11 लाख रुपये नकद लूट लिए। प्रतापनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उच्चाधिकारियों को पूरी घटना की जानकारी दी।

घटना उदयपुर शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र की है। यहां सोमवार सुबह मणप्पुरम गोल्ड बैंक में पांच नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बाइक पर आए हथियारों से लैस इन बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाया और 23.45 किलोग्राम सोना व 11 लाख रुपये कैश लूट ले गए।

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा समेत कई आला अधिकारी पहुंचे और बदमाशों को पकड़ने के लिए जिले में नाकाबंदी कराई। हालांकि घटना के बाद अभी बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। वहीं कंपनी के जिस बॉक्स में जीपीएस ट्रैकर रखा था, जिसमें सोने के आभूषण रखे थे। दिलचस्प बात यह है कि लुटेरों ने ट्रैकर को बाहर निकाल कर कहीं फेंक दिया, ताकि उनका पता न चल सके। बताया जा रहा है कि कंपनी के इस कार्यालय में 1100 लोगों का सोना जमा था।

एसपी विकास शर्मा ने बताया कि इस घटना के सीसीटीवी में कैद होने के बाद अब बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि लूट की घटना कार्यालय के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। बाहर लगे कैमरों में बाइक पर लुटेरे आते नजर आ रहे हैं। वहीं अंदर के कैमरे में कर्मचारियों को धमका रहे हैं। वे कार्यालय में रखे सोने की जानकारी मांग रहे हैं।

कंपनी के इस कार्यालय में कुल छह कर्मचारी हैं

इस दौरान लुटेरों ने कर्मचारियों को तमंचा दिखाकर थप्पड़ भी मारे। पांचों बदमाश दो बाइक पर आए थे और सभी के पास पिस्टल थी। कंपनी के इस कार्यालय में कुल 6 कर्मचारी हैं। उनमें से एक महिला सोमवार को छुट्टी पर थी।

इसके अलावा बदमाशों ने सीसीटीवी का सर्वर बॉक्स तोड़ने की भी कोशिश की। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने आधा घंटे में लूट की वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद बाइक पर फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब दस बजे पांच बदमाश नकाब और हेलमेट लगाए बैंक के अंदर घुसे। बैंक कर्मचारियों को को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बैंक अधिकारियों के अनुसार, बदमाश 23.45 किलो सोना और 11 लाख रुपये कैश लूट ले गए।

एएसपी सिटी चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि पांचों बदमाशों ने 23 मिनट में इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया। इस दौरान बदमाशों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की। इधर कार्यालय में मौजूद पांचों कर्मचारियों को प्रतापनगर थाने लाया गया है. पुलिस को आशंका है कि लूट में कार्यालय का कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है। फिलहाल सभी से पूछताछ की जा रही है।

वहीं उदयपुर एसपी ने शहर थानाधिकारियों को लेकर टीमें बनाई है। इन टीमों को पूरे शहर में तैनात कर दिया गया है। शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी की गई है। शहर में सघन जांच और तलाशी अभियान शुरु कर दिया गया है।