राजस्थान में राजनीतिक संकट ऑडियो टेप के बीच अब सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियों में वैभव और सीपी जोशी कांग्रेस के बागी विधायकों के बारे में चर्चा कर रहे हैं।

वीडियो में विधानसभा स्पीकर राजस्थान की मौजूदा स्थिति को ‘टफ फॉर्म्यूला’ बता रहे हैं। खास बात है कि इन दोनों की बातचीत कैमरे के सामने हुई है। वीडियो में वैभव कहते हैं कि राज्यसभा चुनाव के बाद 10 दिन निकाला फिर वापस रखा। इस पर स्पीकर जोशी ने कहते हैं ’30 आदमी निकल जाते हैं तो आप कुछ नहीं कर सकते। हल्ला करके रह जाते, वो सरकार गिरा देते। अपने हिसाब से उन्होंने कॉन्टेक्ट किया इसलिए हो गया। दूसरे के बस की बात नहीं थी।

मालूम हो कि वैभव गहलोत ने विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी। उन्होंने मुलाकात के बाद तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा था कि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष एवं आरसीए के मुख्य सरंक्षक आदरणीय डॉ. सी.पी. जोशी जी को उनके निवास स्थान पर जाकर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी।

वीडियो के बाद राजस्थान भाजपा कांग्रेस पर आक्रामक हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि स्पीकर को नैतिकता के आधार पर अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वीडियो टेप में जिस तरह की बातचीत सुनी गई है उससे हमें लगता है कि विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस से आते हैं और पार्टी के लिए पक्षपात कर रहे हैं।

पूनिया का कहना है कि कांग्रेस सरकार के पास बहुमत होता और भय नहीं होता, तो होटल में इतने दिन तमाशा नहीं होता। विधायक अपने घर रहते, जनता के बीच रहते, आमजन के काम होते, लेकिन अब हालात ऐसे हो गये हैं कि कई विधानसभा क्षेत्रों में विधायकों के गुमशुदा के पोस्टर लगे हैं। पूनिया ने कहा कि कांग्रेस अब वेंटिलेटर पर है, इस पार्टी की जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद करनी चाहिए।