राजस्थान से राज्यसभा की चारों सीटे भाजपा ने जीत ली हैं। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू, भाजपा उम्मीदवारों के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, डुंगरपुर राजघराने के पूर्व सदस्य हर्षवर्धन सिंह और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सेवानिवृत प्रबंधक राम कुमार वर्मा चुनाव जीत गए हैं। चारों सीटों के लिए शनिवार (11 जून) को मतदान हुआ था। चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ ही पार्टी मुख्यालय में जीत का जश्न शुरू हो गया। निर्दलीय उम्मीदवार पूर्व केंद्रीय मंत्री कमल मुरारका चुनाव हार गए हैं।

राजस्थान विधान सभा के जनसम्पर्क अधिकारी राजेंद्र शर्मा के अनुसार केंद्रीय शहरी विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू, राष्ट्रीय महासचिव ओम प्रकाश माथुर को 42-42 हर्षवर्धन सिंह और राम कुमार वर्मा को 40-40 मत मिले जबकि निर्दलीय उम्मीदवार कमल मुरारका को चौतीस (34) मत मिले और एक मत निरस्त हुआ।

भाजपा के चारों उम्मीदवार के जीतने की अधिकारिक घोषणा होने के साथ ही भाजपा मुख्यालय में जीत का जश्न शुरू हो गया। चुनाव जीते केन्द्रीय मंत्री वैकेया नायडू, उत्तर प्रदेश के प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, राम कुमार वर्मा और हर्षवर्धन सिंह भी अपने समर्थकों के साथ पार्टी मुख्यालय में चल रहे जश्न में शरीक होने पंहुचे।

राज्य सभा की चार सीटों के लिए शनिवार (11 जून) हुए मतदान में राजस्थान के दो सौ विधान सभा सदस्यों में से 199 विधायकों ने मतदान में भाग लिया जबकि बसपा विधायक बी एल कुशवाहा को राजस्थान उच्च न्यायालय ने मत देने की अनुमति नहीं देने के कारण मत नहीं दिया। विधायक कुशवाहा एक व्यक्ति की कथित हत्या के मामले में इन दिनों न्यायिक हिरासत में है।

हालांकि भाजपा ने कांग्रेस के समर्थन में उतरे निर्दलीय उम्मीदवार कमल मुरारका को पराजित कर चारों सीटों पर जीत दर्ज की है लेकिन विजयी उम्मीदवारों को तय समीकरण से दो मत कम मिलना आश्चर्यजनक है। नायडू ने अपनी जीत पर कहा, ‘मैं राजस्थान से जीता हूं, मैं केंद्र में राजस्थान के विकास के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।’