Rajasthan Political Crisis: राजस्थान कांग्रेस के सियासी घटनाक्रम के प्रदेश प्रभारी अजय माकन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर की जा रही बातों पर ठहाके लगाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अजय माकन के दफ्तर का बताया जा रहा है। इसमें पायलट खेमे के विधायक खिलाड़ी बैरवा भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में माकन ठहाके लगाकर कहते दिख रहे हैं कि अभी संख्या और बढ़ेगी।

वीडियो की शुरुआत में विधायक खिलाड़ी बैरवा कांग्रेस नेता अजय माकन के दफ्तर से निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वीडियो में माकन के साथ अन्य लोग भी बैठे दिखाई दे रहे हैं, जो अशोक गहलोत के खिलाफ बात कर रहे हैं और माकन उस पर ठहाके लगाकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में माकन कह रहे हैं कि अभी संख्या और बढ़ती जाएगी, जिस पर माकन समेत वहां मौजूद अन्य लोग भी हंसते हैं।

इसके बाद माकन के सामने बैठा शख्स कहता है कि अशोक गहलोत की ओवर स्मार्टनेस ने कांग्रेस की “भारत जोड़ो यात्रा” जो चल रही थी… इतना कह कर वह रुक जाते हैं और हाथों से इशारा करते हैं।

बता दें कि गहलोत खेमे के विधायक लगातार अजय माकन पर हमलावर हैं और वह राजस्थान के सियासी घटनाक्रम के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। राजस्थान सरकार में मंत्री शांति धारीवाल ने दावा किया है कि उनके पास इस बात के सुबूत हैं कि अजय माकन ने गुटबाजी को हवा दी है।

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राज्य की सियासत में आया भूचाल फिलहाल शांत है। पार्टी हाईकमान का पूरा ध्यान इस वक्त अध्यक्ष पद के चुनाव पर है। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख है। इससे पहले अध्यक्ष पद के लिए अशोक गहलोत के नाम की काफी चर्चा थी, लेकिन राहुल गांधी ने जब एक व्यक्ति एक पद के संकेत दिए तो राजस्थान में हलचल शुरू हो गई।

पहले विधायकों का दावा था कि गहलोत सीएम और अध्यक्ष पद दोनों संभाल सकते हैं। इस बीच गहलोत खेमे के विधायकों ने मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन के साथ विधायक दल की बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया। साथ ही एक समानांतर बैठक कर प्रस्ताव पास किया कि वह सचिन पायलट या उनके गुट से किसी को मुख्यमंत्री नहीं बनने देना चाहते हैं। इसके साथ ही 90 से ज्यादा विधायकों ने इस्तीफे की भी धमकी दी। इस सियासी घटनाक्रम की रिपोर्ट माकन ने पार्टी हाईकमान को सौंपी और गहलोत के 3 वफादारों पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया। पार्टी हाईकमान इस पूरे घटनाक्रम पर काफी नाराज है। इस बीच गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात कर इस पर खेद जताया है और कहा कि वह इस सब में शामिल नहीं थे।