राजस्थान के चितौड़गढ़ में प्री-वेडिंग शूट (Pre Wedding Photo Shoot) के वीडियो में पुलिस अधिकारी रिश्वत वसूली करता नजर आया। चितौड़गढ़ के मंडफिया पुलिस थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर और एसएचओ को राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने फटकार लगाई है। राज्य पुलिस की छवि को धूमिल करने वाले इस कारनामे के बाद पुलिस अधिकारियों को एक एडवाइजरी जारी कर सावधान रहने और पुलिस यूनिफॉर्म की गरिमा बनाए रखने के लिए कहा गया है।
यूं शूट हुआ पूरा सीनः प्री-वेडिंग शूट का यह वीडियो 10 जुलाई को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था, इसमें दिखाया गया कि सब-इंस्पेक्टर ने उसके युवती के बिना हेलमेट स्कूटर चलाने को लेकर पुलिस ने उसे रोका और फिर उसके मंगेतर से रिश्वत ली। वीडियो में दिखाया जा रहा है कि सब-इंस्पेक्टर ने पैसे लिए। इसके बाद बॉलीवुड मूवी की तरह लड़की लड़के का पर्स लेती है और दूर भाग जाती है। इसके बाद लड़का-लड़की दोनों चाय पीने के लिए मिलते हैं और दोनों को प्यार हो जाता है।
Article 370, Jammu-Kashmir News Live Updates: जम्मू-कश्मीर को आज ये बड़ा तोहफा दे सकती है मोदी सरकार
हेडक्वार्टर से मिला नोटिसः इसके बाद पुलिस को जो नोटिस जारी किया गया उसमें कहा गया, ‘नवनियुक्त पुलिस अधिकारियों द्वारा इस तरह के वीडियो बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे न सिर्फ पुलिस महकमे की छवि खराब होती है बल्कि वर्दी की गरिमा को भी नुकसान पहुंचता है।’ पुलिस अधिकारियों ने सख्त हिदायत देते हुए खासतौर पर नए-नए भर्ती हुए पुलिस अधिकारियों से ऐसी हरकतों से दूर रहने को कहा है।