Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां जयपुर से घूमने आए 11 युवक नदी में डूब गए हैं। इनमें से 8 युवकों की मौत हो गई है और बाकी तीन लापता हैं। इस हादसे की जानकारी मिलने के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घटना से पूरे इलाके में शोक है। प्रशासन ने नदी के आसपास रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने और बिना किसी जरूरी काम के नदी में ना उतरने की अपील की है।

टोंक के सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस विकास सांगवान ने समाचार न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ’25 से 30 साल की उम्र के 11 लोगों का एक ग्रुप नहाने के लिए नदी में उतरा था। तभी वे गहरे पानी में चले गए।’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें बाहर निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनमें से आठ को मृत घोषित कर दिया।’ एसपी ने बताया कि यह अभी साफ नहीं हो पाया कि वह गहरे पानी में कैसे चले गए। उन्होंने बताया कि मृतक जयपुर से पिकनिक मनाने आया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बनास नदी की पुरानी पुलिया के पास में सभी ने पानी में उतरकर नहाना शुरू किया। नहाते समय पहले एक युवक डूबने लगा। उसी को बचाने की कोशिश में एक के बाद सभी डूबते चले गए। इस हादसे की घटना मिलने के बाद सआदत हॉस्पिटल के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। गमगीन माहौल के बीच सभी मृतकों की पहचान की जा रही है। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। इसके लिए और गोताखोरों को बुलाया गया है।

शिक्षा मंत्री को रिश्वत देने पहुंचा टीचर

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसमें सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस विकास सांगवान, एडिशनल सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस बृजेंद्र सिंह और एसडीएम व अन्य अधिकारी अस्पताल में मौजूद हैं। प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच और राहत कार्य तेज कर दिया है। पुलिस मृतकों के परिजनों से संपर्क करने की कोशिश लगातार कर रही है। सीएम भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुख जताया है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘टोंक जिले में स्थित बनास नदी में युवकों की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित रूप से रेस्क्यू एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति।’ राजस्थान में फिर से सड़क पर आने को तैयार गुर्जर