Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले में डायन बताने के नाम पर एक महिला के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। उसको गर्म लोहे की छड़ से दागा गया, बाल भी काट दिए गए और मुंह पर कालिख पोत पूरे गांव में घुमाया गया। आरोपियों ने उसके ऊपर बुरी आत्मा का साया बताया। पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत की और इसके बाद पुलिस ने स्वयंभू ओझा और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, यह पूरा का पूरा मामला बूंदी जिले के एक गांव का है। यहां शाहपुर की रहने वाली एक महिला के साथ में डायन बताकर मारपीट की गई। आरोपियों ने महिला को पेड़ से बांधकर उसके बाल काट दिए, चेहरे पर कालिख पोतकर उसे बुरी आत्मा से मुक्त करने के लिए दो दिनों तक गर्म लोहे की छड़ से दागा। बूंदी के एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि एक स्थानीय देवता के पूजा स्थल पर महिला को यातनाएं दी।

पुलिस ने दर्ज किया केस

एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि उस महिला को बुरी आत्मा से छुटकारा पाने के लिए यातनाएं दी थी। ऐसा कहा जाता है कि महिला ने कथित तौर गांव में एक रिश्तेदार को भी नुकसान पहुंचाया था। पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि जैसे ही पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली तब जाकर महिला को बचाया जा सका और पीड़िता का बयान लिया गया। उसके बयान के आधार पर स्वयंभू ओझा बाबूलाल और उसके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया। वहीं एएसपी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

यूपी के कासगंज में महिला अधिवक्ता की हत्या, नहर में मिला शव

बता दें कि चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने कार से चंदन की 115 किलो लकड़ी बरामद कर तस्करी के आरोप में दो युवाओं को अरेस्ट किया है। इस बात की जानकारी एसपी सुधीर जोशी ने दी है। उन्होंने बताया कि एक कार से चंदन की 115 किलो लकड़ी जब्त की गई और इसकी तस्करी के आरोप में मोइनुद्दीन शेख और शाहरुख शेख को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने नाकाबंदी की हुई थी और एक कार बहुत तेजी से आ रही थी, जब पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो उसने नाकाबंदी तोड़ दी और भागने की कोशिश की।