Rajasthan News: उत्तर भारत में गर्मी बढ़ने लगी है, और राजस्थान में तो इसका असर पहले ही दिखने लगा है। गर्मी के बीच बिजली और पानी के संकट को लेकर प्रशासन चुनौतियां खड़ी हो रही हैं। इन सबके बीच करौली के जिला कलेक्टर ने जरूरी काम के लिए होमटाउन जाने के बहाने से छुट्टी ली थी और वे जम्मू कश्मीर की वादियों में ठंड का आनंद लेने निकल गए, लेकिन जब बात राज्य के मुख्य सचिव को पता चली तो उन्होंने कलेक्टर साहब को जमकर फटकार लगा दी।
दरअसल, राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने गर्मी के मौसम में बिजली और पानी की समस्याओं के चलते करौली और सवाई माधेपुर के कलेक्टरों की ऑनलाइन बैठक बुलाई थी और इस दौरान ही करौली के कलेक्टर नीलभ एन सक्सेना के कश्मीर में होने का पता चल गया, जिसको लेकर मुख्य सचिव ने नाराजगी जताई।
गर्म कपड़ों ने खोला IAS का भेद
गर्मी में बिजली-पानी के संकट को लेकर बुलाई गई बैठक में मुख्य सचिव ने नीलभ सक्सेना को गर्म कपड़े पहने देखा और उनके हाव भाव भी सामान्य नहीं थे। इसके बाद मुख्य सचिव सुधांश पंत ने उनकी लोकेशन पूछी तो पूरा खेल सामने आ गया। कलेक्टर नीलभ सक्सेना ने बताया कि वे जम्मू कश्मीर में हैं।
कलेक्टर को मुख्य सचिव ने सुनाई खरी-खरी
कलेक्टर नीलभ सक्सेना के जम्मू कश्मीर में होने की बात सुनकर मुख्य सचिव सुधांश पंत भड़क गए। उन्होंने कहा,”आपने जरूरी काम के लिए होम टाउन जाने की छुट्टी ली थी। अगर आपने कश्मीर यात्रा की जानकारी पहले ही दी होती, तो आपकी छुट्टी रद्द भी हो सकती थी।” उन्होंने कहा कि जब करौली जिले के लोग गर्मी में बिजली और पानी की समस्याओं से जूझ रहे हैं, तब आप ठंडी वादियों में छुट्टियां मना रहे हैं।
हो सकता है बड़ा एक्शन
मुख्य सचिव ने कलेक्टर के इस कांड को लेकर कहा कि उनका मुश्किल वक्त में कश्मीर जाना उनकी प्रशासनिक संवेदनशीलता पर सवाल खड़े करता है। चीफ सेक्रेकटरी की फटकार से कलेक्टर साहब सन्न रह गए। अनुमान है कि उनके खिलाफ कोई बड़ा एक्शन भी लिया जा सकता है।