Rajasthan Cylinder Blast: राजस्थान के जोधपुर में एक सिलिंडर ब्लास्ट हो जाने से एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जोधपुर में अचानक एक के बाद एक करके लगातार 6 सिलिंडरों में धमाके हुए। अभी तक सिलिंडरों के ब्लास्ट होने की वजह का पता नहीं चल पाया है। हादसे के बाद राहत और बचाव का काम जारी है। ये हादसा जोधपुर के कीर्ति नगर इलाके में हुआ। एक साथ छह गैस सिलेंडर फटने से कई वाहन जल गए।

घटना के तुरंत बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सिलिंडर ब्लास्ट को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे में मारे गए लोगों के लिए ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि स्थानीय प्रशासन से घटना की जानकारी ली गई है। घायलों के इलाज के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। अमर उजाला न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, हादसे की जांच में पता चला है कि इस घर में लगभग चार दर्जन घरेलू व कमर्शियल सिलेंडर और निकाले गए हैं। ये घर लोगों के घरों में सिलिंडर पहुंचाने वाले हॉकर का है। इस हादसे में मकान का एक हिस्सा भी ढह गया है।

गाजियाबाद में भी हुआ था सिलिंडर ब्लास्ट

अभी हाल के दिनों में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भी सिलिंडर ब्लास्ट की घटना हुई थी जहां एक घर में खाना बनाते समय एलपीजी सिलेंडर विस्फोट हो गया था। इस धमाके में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई थी जबकि हादसे में दो लोग घायल हुए थे। मेरठ के पुलिस महानिरिक्षक प्रवीण कुमार ने बताया था कि बबलू गार्डन कॉलोनी में स्थिति इस घर में इस्तेमाल किए जा रहे रसोई गैस के सिलिंडर के पाइप में लीकेज था जिसकी वजह से गैस का रिसाव हो रहा था।

गैस पाइपलाइन में लीकेज की वजह से हुआ था विस्फोट

सिलेंडर के पाइप में लीकेज की वजह से खाना बनाते समय ये विस्फोट हुआ। अधिकारियों ने बताया कि ये विस्फोट इतना जोरदार था कि घर की दीवारें कूड़ेदान और मलबे में तब्दील हो गए। इस मलबे में 6 लोग दब गए थे जिन्हें बाद में बाहर निकाला गया था। इस हादसे पर उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौतों पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को घायलों का पर्याप्त इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।