राजस्थान के जयपुर जिले के ग्रामीण इलाके में एक बस के बिजली के तारों के संंपर्क में आने से उसमे आग लग गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम पांच झुलस गए। न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जयपुर जिले के मनोहरपुर इलाके में मंगलवार को एक निजी बस बिजली के तारों के संपर्क में आ गई जिससे उसमें करंट आ गया और दो लोगों की मौत हो गई।
जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने बताया कि करंट लगने से पांच व्यक्ति झुलस भी गए हैं। मजदूरों को ले जा रही यह बस एक गांव के पास कच्ची सड़क से गुजर रही थी, तभी यह हादसा हुआ। बिजली के तार के संपर्क में आने के बाद बस में आग लग गई। आग पर काबू पा लिया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह ने बताया कि बस उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से मजदूरों को लेकर मनोहरपुर स्थित एक ईंट भट्टा जा रही थी। बस में कुछ गैस सिलेंडर और अन्य घरेलू सामान भी था।
उन्होंने बताया कि मनोहरपुर के एक गांव के पास कच्चे रास्ते से गुजरते समय बस की छत पर रखा सामान हाईटेंशन लाइन को छू गया जिसके बाद बस में आग लग गई। कुछ मजदूर बस से कूदने में कामयाब रहे। घायलों को शाहपुरा के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से छह को झुलसने की वजह से जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया, जबकि कुछ का शाहपुरा में प्राथमिक उपचार किया गया।
क्या बोले प्रेमचंद बैरवा?
राजस्थान के डिप्टी सीएम डॉक्टर प्रेमचंंद बैरवा ने कहा, “दूसरे राज्य से आ रही मजदूरों से भरी एक बस में आग लग गई। बताया जा रहा है कि उसमें दो एलपीजी सिलेंडर थे और उनमें से एक में विस्फोट हो गया… हमें बताया गया है कि बस हाई-टेंशन तार के नीचे से गुजर रही थी, तभी यह हादसा हुआ। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। घटना की जांच की जा रही है।”
यह भी पढ़ें: जैसलमेर में दर्दनाक हादसा, धू-धू कर जली बस, 20 यात्रियों की मौत; पीएम मोदी ने जताया दुख
