राजस्थान के कोटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। राजस्थान के कोटा में एक सरकारी कर्मचारी ने पत्नी की बीमारी के कारण नौकरी से VRS ले लिया था। पति घर पर अपनी पत्नी की देखभाल करना चाहता था। कोटा के रहने वाले देवेंद्र संदल सेंट्रल वेयरहाउस के मैनेजर थे। 24 दिसंबर को पति का ऑफिस में आखिरी दिन था।
पार्टी में हुई पत्नी की मौत
देवेंद्र के ऑफिस के सहयोगियों ने ऐसे मौके पर एक छोटी सी पार्टी की व्यवस्था की थी। पार्टी में देवेंद्र की पत्नी दीपिका को भी निमंत्रण दिया गया था। ऑफिस के अंदर पार्टी हुई और बीमार दीपिका भी वहां पहुंची थी। इसके बाद पार्टी में सेलिब्रेशन ही चल रहा था कि अचानक दीपिका की तबीयत खराब होने लगती है। सीट पर बैठे ही वह गिरने लगती हैं। इस दौरान उन्हें अचानक इस तरह की स्थिति देख लोग परेशान हो गए।
यह घटना तब हुई जब लोग सेलिब्रेशन कर रहे थे और देवेंद्र और उनकी पत्नी को फूल माला पहना रहे थे। आनन फानन में दीपिका को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वहां पर मातम पसर गया।
पत्नी की मौत के बाद देवेंद्र ने एक निजी मीडिया चैनल से बातचीत की। उन्होंने कहा, “मेरी तो दुनिया ही उजड़ गई। नौकरी के दौरान परिवार को समय देना बहुत मुश्किल होता था और कई बार छुट्टी में भी ड्यूटी पर जाना होता था। ऐसे में पत्नी की देखभाल के लिए VRS लेने का निर्णय लिया, लेकिन रिटायरमेंट की हमारी खुशियां कुछ घंटे ही रह सकी।”
घर पर भी थी पार्टी
देवेंद्र ने बताया कि घर पर भी विदाई समारोह कार्यक्रम के लिए ढोल नगाड़े बुलाए गए थे। इसके अलावा साउंड सिस्टम भी लगवाया गया था और सजावट भी की गई थी। लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। घटनाक्रम के बाद पूरा परिवार सदमे में है। देवेंद्र और उनके तीन भाई और भी हैं। इनमें से तीन की पत्नियों की मृत्यु हो चुकी है। पढ़ें बांग्लादेश को आजादी दिलाने वाले बुजुर्ग शख्स के गले में डाली जूतों की माला