राजस्थान की राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर हुए भीषण सड़क हादसे में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और दस से ज्यादा घायल हुए। जयपुर के जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित ट्रक ने अनेक वाहनों को टक्कर मार दी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताते हुए संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

24 घंटे में दूसरा बड़ा हादसा

जयपुर में हुआ हादसा बीते 24 घंटों के अंतर राजस्थान में दूसरी बड़ी सड़क दुर्घटना है। रविवार देर शाम राज्य के फलोदी जिले में रविवार देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में 10 महिलाओं और चार बच्चों सहित कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जोधपुर के पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश ने बताया कि यह दुर्घटना भारतमाला राजमार्ग पर जोधपुर जिले के बापिणी उपखंड के मतोड़ा गांव के पास हुई। उन्होंने कहा, “15 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पहले ओसियां के अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में जोधपुर रेफर कर दिया गया।”

अधिकारियों के अनुसार, सभी पीड़ित जोधपुर के चांदपोल बड़ा रामदेवरा के पास नैनची बाग के निवासी थे। वे देवउठनी एकादशी के अवसर पर बीकानेर जिले के कोलायत स्थित कपिल मुनि आश्रम में पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे। यह हादसा उनके जोधपुर पहुंचने से लगभग 80 किलोमीटर पहले हुआ।

प्रत्यक्षदर्शी महिपाल सारण ने बताया कि भारतमाला राजमार्ग के किनारे कई छोटे-छोटे ढाबे बने हुए हैं। उन्होंने कहा, “एक ट्रेलर इन्हीं ढाबों में से एक के सामने खड़ा था। तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर ने दूसरे ट्रक से आगे निकलने की कोशिश की और सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गया।”

टक्कर इतनी भीषण थी कि टेंपो ट्रैवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ओसियां उपजिला अस्पताल के प्रभारी डॉ. प्रदीप सिंह चौधरी ने बताया कि सभी शवों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल और महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। (इनपुट – भाषा)

यह भी पढ़ें: सरकारी बस और बजरी से लदे ट्रक में आमने-सामने की टक्कर, 20 की मौत, 20 घायल