Holi 2025: पूरे देश में होली का त्योहार मनाया जा रहा है। इस बीच राजस्थान के दौसा से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां  तीन लोगों ने रंग लगाने से मना करने पर 25 वर्षीय युवक की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी। दौसा पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार शाम को रालावास गांव में हुई।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी अशोक, बबलू और कालूराम स्थानीय पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हंसराज को रंग लगाने पहुंचे थे। SSP दिनेश अग्रवाल ने बताया कि जब हंसराज ने रंग लगवाने से मना कर दिया तो तीनों ने पहले उसकी लात-घूंसों और बेल्ट से पिटाई की और बाद में गला घोंटकर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि घटना से गुस्साए परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने बाद में हंसराज के शव के साथ प्रदर्शन किया और इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने हंसराज के परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और तीनों आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस के आश्वासन के बाद शव को राष्ट्रीय राजमार्ग से हटाया गया।

राजस्थान में कैसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था?

शुक्रवार को होली और जुमे की नमाज को देखते हुए राजस्थान में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। किसी भी राज्य के विभिन्न जिलों में पीस कमेटी की बैठकें की गईं। अलवर जिले में सद्भाव और भाईचारा दिखाते हुए मुस्लिम मेव समुदाय के नेता शेर खान ने जुमे की नमाज दोपहर डेढ़ बजे के बजाय दो बजे करने की घोषणा की है।

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू ने कहा, “राज्य के पुलिसकर्मी हमेशा प्रतिबद्धता के साथ अपना कर्तव्य निभाते हैं ताकि आप और हम सभी इस त्योहार को पारंपरिक उल्लास के साथ मना सकें।”

Holi 2025: अनाथ बच्चों के साथ रेखा गुप्ता ने मनाई होली, बांटी चॉकलेट और मिठाइयां, किया ये वादा

रंजन साहू ने बताया कि सभी जिलों और थानों में पुलिस बल अपनी ड्यूटी के प्रति सजग रहेगा और नागरिक सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरतेगा। पुलिस ने बताया कि त्योहार के अवसर पर खुफिया एजेंसियों ने भी देशभर में अलर्ट जारी किया है। पुलिस, आरपीएफ (रेलवे पुलिस बल) और जीआरपी (राजकीय पुलिस बल) ने भी राज्य के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। राजधानी जयपुर से लेकर सुदूर सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

करौली के जिलाधिकारी नीलाभ सक्सेना ने होली और रमजान के त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने के लिए जिले में शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता की। कोटा में कानून व्यवस्था में मदद के लिए इलाकों पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी। पुलिस ने बताया कि कैथून कस्बे में शुक्रवार को जुलूस भी प्रस्तावित है इसलिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।

जयपुर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) रामेश्वर सिंह ने बताया कि 11 अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, 40 से अधिक सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी), करीब 80 क्षेत्राधिकारी, करीब 1500 कांस्टेबल सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 300 से अधिक महिला कर्मियों को भी तैनात किया गया है। संवेदनशील थाना क्षेत्रों में रिजर्व बल तैनात किए गए हैं। (इनपुट – भाषा)

इस्लाम में होली मनाना हराम? रंगों से परहेज कितना सियासी कितना धार्मिक