Rajasthan Floods: मानसूनी बारिश के चलते इस बार पूर्वी राजस्थान के लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में जलभराव की बड़ी समस्या हो रही है, जिसमें राजधानी जयपुर के कुछ इलाके भी शामिल हैं। इस बारिश के चलते निचले इलाकों में 3-4 फुट तक पानी भर गया, जिसके चलते लोगों के घरों तक में पानी भर गया है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि राजस्थान मे 17 अगस्त के बाद धीरे-धीरे लोगों को बारिश से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से में परिसंचरण तंत्र अभी भी बना हुआ है, जिसके चलते गुरुवार और शुक्रवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।

आज भी हुई बारिश, जलभराव से परेशान लोग

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि इस अवधि के दौरान कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है। वहीं अनुमान है कि शनिवार के बाद राज्य में बारिश के तीव्रता कम हो सकती है। IMD के मुताबिक, गुरुवार को पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर और बुधवार को पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिसके चलते कुछ इलाकों में आज भी जलभराव हुआ है।

कहां-कहां हो सकती है बारिश

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में आज सुबह 8.30 बजे तक पूर्वी राजस्थान का जयपुर राज्य में सबसे अधिक बारिश वाला रहा, जहां 150 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इसके बाद पश्चिमी राजस्थान के संजू (नागौर) में 107 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिसके चलते लोगों को निचले इलाकों में जलभराव देखने को मिला।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि अगले दो-तीन दिनों में बीकानेर, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 17 अगस्त के बाद से बारिश कम हो सकती है लेकिन उसके पहले यानी शुक्रवार को भारी बारिश मुसीबत बन सकती है।