राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) जुलाई 2022 से ही अपनी सक्रियता बढ़ाने जा रहा है। संघ की अखिल भारतीय स्तर की प्रांत प्रचारक बैठक 7 से 9 जुलाई तक राजस्थान के झुंझुनूं ज़िले में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत समेत संघ के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले RSS एक बड़े सर्वे की तैयारी कर रहा है। चुनावी साल में संघ की ओर से जनता का फीडबैक जुटाकर BJP नेतृत्व से परामर्श किया जाता है। लेकिन, इस बार राजस्थान में यह सर्वे और पॉलिटिकल फीडबैक जुटाने का काम जल्दी शुरु किया जा रहा है। जुलाई 2022 से ही संघ और उससे जुड़े संगठनों के जरिए इस काम की शुरुआत की जाएगी। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 के लिहाज से इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सर संघचालक मोहन भागवत 2 जुलाई 2022 को राजस्थान पहुंचेंगे। वह करीब सात दिनों तक प्रदेश में कैंप करेंगे। इस दौरान झुंझुनूं, चूरू, जयपुर समेत कई जिलों में प्रवास का भी कार्यक्रम भी है। बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष और संघ बैक ग्राउंड के कई सीनियर भाजपा नेता भी इस दौरान भागवत से मुलाकात करेंगे। इस बैठक में राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी।
संघ की तरफ से बयान जारी: बैठक के एजेंडे को लेकर संघ की तरफ से बयान भी जारी किया गया है। अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर के मुताबिक यह बैठक संघ से जुड़े विषयों को लेकर होगी। तीन दिन की इस बैठक में संघ के तमाम पदाधिकारी भाग लेंगे। इसके साथ ही संघ समाज के विभिन्न वर्गों से चर्चा कर चुनाव से पहले सर्वे का काम शुरू करने जा रहा है। संघ से जुड़े सभी संगठनों को इस सर्वे कार्य से जोड़ा जाएगा और उसके आधार पर संघ बीजेपी के बड़े नेताओं को राजस्थान के राजनीतिक परिदृश्य, सम्भावित प्रत्याशियों और पार्टी के जमीनी हालात का फीडबैक देगा।
फीडबैक रिपोर्ट बनाएगा संघ: RSS क्षेत्र, प्रांत, विभाग, जिला, तहसील, नगर, खंड, मंडल, गांव और शाखा लेवल पर सर्वे कर जनता से पॉलिटिकल फीडबैक जुटाएगा। संघ से जुड़े संगठनों जैसे भारतीय किसान संघ, मजदूर संघ, एबीवीपी, वीएचपी, हिंदू स्वयंसेवक संघ, स्वदेशी जागरण मंच के माध्यम से रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर संघ की तरफ से फीडबैक रिपोर्ट बनाई जाएगी।