राजस्थान में आज यानी बुधवार (6 मई, 2020) को कोरोना वायरस के 35 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इस बीच संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 3193 हो गई है, जिसमें 90 लोगों की मौत हो गई। इस बीच 1536 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है और कुल 1567 एक्टिव केस हैं।
राजस्थान में कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर लाइव यहां क्लिक कर पढ़ें
जिलेवार बात करें तो आज जयपुर में सबसे अधिक 22 मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राजधानी में अब कोरोना मरीजों की संख्या 1069 हो गई है। अजमेर दो मामलों की पुष्टि हुई है और कुल केस 179 हो गए हैं। अलवर में भी एक कोरोना मरीज मिला है और संक्रमितों की कुल संख्या 14 हो गई है। आज पाली में भी सात नए केस सामने आए हैं और कोरोना मरीजों की संख्या कुल 35 पर जा पहुंची है।
देशभर में कोरोना वायरस से जुड़ी खबर लाइव पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसी बीच भारत में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 49,391 हो गई है। जिसमें 33,514 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। 14,182 ठीक या डिस्चार्ज हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण से 1,694 की मौत हो चुकी है।
यहां जिलेवार देखिए राजस्थान के आंकड़े
देश के सेवा क्षेत्र की गतिविधियां अप्रैल में रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गयी। एक मासिक सर्वेक्षण के अनुसार देशव्यापी लॉकडाउन (बंद) के दौरान नागरिकों की आवाजाही पर कड़े प्रतिबंध और कारोबारों के बंद रहने का असर सेवा क्षेत्र पर भी पड़ा और क्षेत्र की गतिविधियां लगभग रुकी रहीं। ‘आईएचएस मार्किट इंडिया र्सिवसेस बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स’ (पीएमआई-सेवा) अप्रैल में 5.4 अंक पर रहा। यह मार्च के 49.3 अंक के मुकाबले ऐतिहासिक निचला स्तर है। यह दिसंबर 2005 में सर्वेक्षण की शुरुआत के बाद पहली बार सेवा क्षेत्र के सबसे बुरे दौर का संकेतक भी है। पीएमआई का 50 अंक से ऊपर होना गतिविधियों में विस्तार जबकि 50 अंक से नीचे रहना उनमें गिरावट को दिखाता है।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 126 लोगों की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,694 हो गई है और संक्रमण के 2,958 नए मामले सामने के साथ ही संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 49,391 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार शाम से कुल 111 मरीजों की जान गई है । इनमें से गुजरात में 49, महाराष्टू में 34, राजस्थान में 12, पश्चिम बंगाल में सात, उत्तर प्रदेश में तीन, पंजाब एवं तमिलनाडु में दो-दो और कर्नाटक एवं हिमाचल प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत हुई है। देश में कोविड-19 से हुई 1,694 मौतों में से सबसे ज्यादा 617 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद गुजरात में 368, मध्य प्रदेश में 176, पश्चिम बंगाल में 140, राजस्थान में 89, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 56 और आंध्र प्रदेश में 36 मरीजों ने दम तोड़ा है।
राजस्थान में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 66 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गई। अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3193 हो गई है, जिसमें 1567 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में अभी तक कोरोना से 90 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि देश में कोरोना वायरस का प्रकोप कम हो रहा है और यह युद्ध अब अगले चरण में पहुंच गया है जो है देश को बहुत ही सुरक्षित, चरणबद्ध तरीके से तथा धीरे-धीरे फिर से खोलना। ट्रंप ने फोनिक्स में हनीवेल इंटरनेशनल में अपनी टिप्पणी में कहा, ‘‘हमारे नागरिकों की प्रतिबद्धता के लिए उनका शुक्रिया। हमने खतरे को पार कर लिया है और असंख्य अमेरिकियों की जान बचा ली गई है। हमारा देश लड़ाई के अगले चरण में है। देश को बहुत ही सुरक्षित, चरणबद्ध तरीके से और धीरे-धीरे फिर से खोला जा रहा है।’’ अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार मंगलवार तक इस जानलेवा विषाणु से 71,000 से अधिक अमेरिकी जान गंवा चुके हैं और 12 लाख से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं। देश में पिछले एक हफ्ते में नए मामले और मरने वाले लोगों की संख्या में गिरावट आई है जिसके चलते ट्रंप यह कह पाए कि देश खतरे की स्थिति से बाहर निकल आया है।
भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 49,391 हो गई है (इसमें 33,514 सक्रिय मामले, 1,694 मौतें, 14,182 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले और 1 विस्थापित मामला शामिल है): स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मंगलवार को मौत हो गयी जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 89 हो गयी है। इस बीच 97 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 3158 हो गयी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य रोहित कुमार ंिसह ने बताया कि जयपुर में छह और संक्रमितों की मौत हुई। वहीं कोटा और जोधपुर में तीन तीन रोगियों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पूरे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़कर 89 हो गयी है। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 50 हो गया है।
नागर विमानन मंत्रालय ने कोरोना वायरस के संबंध में हवाई निगरानी, तस्वीरें खींचने और सार्वजनिक घोषणाओं आदि के लिए सरकारी संस्थाओं द्वारा संचालित ड्रोनों (आरपीए) को दी गयी सशर्त छूट देने की प्रक्रिया तेज करने के लिए मंगलवार को ऑनलाइन पोर्टल गरुण की शुरुआत की। गरुण यहां ‘ड्रोनों के उपयोग के लिहाज से सरकार द्वारा राहत देने’ की अंग्रेजी का शब्द-संक्षेप है। मंत्रालय ने एक प्रेस वक्तव्य में कहा कि गरुण पोर्टल के माध्यम से सशर्त छूट देने की त्वरित प्रक्रिया केवल सरकारी संस्थाओं द्वारा कोविड-19 के संबंध में हवाई निगरानी, हवाई फोटोग्राफी और सार्वजनिक घोषणाओं के लिए तैनात आरपीए उपकरणों तक सीमित होगी। विज्ञप्ति के अनुसार कोविड-19 से जुड़े परिचालनों के लिए अन्य आरपीए गतिविधियों के लिए नागर विमानन मंत्रालय एवं नागर विमान महानिदेशालय (डीजीसीए) से अलग से अनुमति मांगनी होगी।
राजस्थान उच्च न्यायालय ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर मंगलवार को रोक लगा दी। पार्टी के आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ किए गए ट्वीट के सिलसिले में यह प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हनुमानगढ़ के कांग्रेसी कार्यकर्ता मनोज कुमार सैनी ने ट्वीट को अपमानजनक बताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। मालवीय ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘‘सोनिया गांधी दावा करती हैं कि राहुल की चेतावनी के कारण भीलवाड़ा में 22 लाख लोगों की जांच हुई। जहां भी राहुल होंगे वहां चीजें बढ़ा-चढ़ाकर पेश की जाएंगी और वहां गणित में भारी गलती होगी?’’ नड्डा ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर प्राथमिकी रद्द करने की मांग की थी और कहा था कि मालवीय के ट्वीट में उनकी कोई भूमिका नहीं है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अलवर शाखा ने मंगलवार को जयपुर डिस्कॉम के शहर खंड अलवर में कार्यरत अधिशाषी अभियंता और तकनीकी सहायक को बिल पास कराने की एवज में 69,400 रुपये की रिश्वत कथित तौर पर लेते हुए गिरफ्तार किया है। अलवर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उप पुलिस अधीक्षक सलेह मोहम्मद ने बताया कि आरोपी अधिशाषी अभियंता के एल सैन और तकनीकी सहायक बंटी सैनी ने परिवादी सांई इलेक्ट्रिकल्स से बिल पास करने की एवज में 69,400 रुपये रिश्वत के रूप में मांग की थी।
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने लॉक डाउन-3 के नियमों का कल अनेक स्थानों पर पालन नहीं किये जाने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने प्रदेशवासियों से इन सभी नियमों का पालन करने की अपील की है। मिश्र ने कहा कि देखा गया कि कल अनेक स्थानों पर नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। यह दु:खद एवं चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए लॉकडाउन के इस चरण में नियमों का पालन अवश्य करें। यह चरण महत्वपूर्ण है। इन दो सप्ताहों में वायरस संक्रमण सबसे ऊपरी हिस्से पर है। राज्यपाल ने लोगों से अनुरोध किया, ‘‘वे घर पर रहें, सावधानी से रहें और स्वस्थ रहें। इसी में सभी की भलाईं है। इसी में सभी का कल्याण है।’’
राजस्थान से 1,100 से ज्यादा श्रमिकों और तीर्थयात्रियों को लेकर एक ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के दानकुनी पहुंची। इस दौरान यहां पहुंचे पर लोगों का फूल बरसाकर स्वागत किया गया।
राजस्थान के सीकर में चार लोगों को गिफ्तार किया है। इन लोगों के पास से भारी मात्रा में पान मसाला और जर्दा मिला है। ये लोग पान मसाला और जर्दा चुराते थे।
राजस्थान सरकार कोरोना संकट से लड़ने के लिए एडवांस तैयारी कर रही हैं। बताया जा रहा है कि सभी जिलों में आवश्यकता के अनुसार 500 या 1 हजार बैड की क्षमता वाले कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे। इन सेंटर का चयन आबादी से दूर किया जाएगा। यहां सभी आवश्यक सुविधाएं मसलन भोजन, बिजली, पानी, पंखे-कूलर, वाटर कूलर आदि उपलब्ध कराया जाएगा।
राजस्थान में कोरोना के मामले सामने आने के बाद से देश के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी लॉकडाउन जारी है। इस बीच सोमवार को राजस्थान में शराब की दुकानें खुली। इस दौरान राज्य में 60 करोड़ की शराब बिकी। सबसे ज्यादा बिक्री सीकर डिपो से हुई। यहां लगभग 3 करोड़ की शराब बिक्री हुई।
राजस्थान में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को राज्य में कोरोना के कई नए मामले सामने आए। दरअसल, जयपुर में कोरोना संक्रमितों के मामलों के साथ साथ कोटा और चितौड़गढ़ में भी 9-9 मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 82 हो गई है।
राज्य के अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में 5 और संक्रमितों की मौत हुई है। इससे जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 49 हो गई। वहीं पूरे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ी मौतों की संख्या बढ़कर 82 पहुंच गई है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी ना किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1045 संक्रमित हैं। jismen जिसमें 2 इटली के नागरिक हैंइसके अलावा जोधपुर में 791 इनमें 47 ईरान से आए, कोटा में 221, अजमेर में 173, टोंक में 136, भरतपुर में 115, नागौर में 119, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 49 (इनमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 41, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 39, मरीज मिले हैं।
राजस्थान में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को 66 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें जोधपुर में 23, जयपुर में 19, चित्तौड़गढ़ में 9, कोटा में 9, भीलवाड़ा और टोंक में 2-2, अजमेर और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3127 पहुंच गया है। वहीं जयपुर में पांच मौत भी रिकॉर्ड की गई। जिसके बाद मौतों की कुल संख्या 82 पहुंच गई।
राजस्थान से 1,100 से ज्यादा श्रमिकों और तीर्थयात्रियों को लेकर एक ट्रेन पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के दानकुनी पहुंची। यात्रिओं का स्वागत फूलों से किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 24 कोचों वाली ट्रेन राजस्थान के अजमेर से सोमवार सुबह रवाना हुई और मंगलवार को 10 बजकर 40 मिनट पर पहुंची। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के बाद उस पर फूलों की बारिश की गई। राज्य मंत्री मोलॉय घटक और तपन दासगुप्ता यात्रियों का स्वागत करने के लिए प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे। स्वास्थ्य विभाग ने स्टेशन के बाहर एक शिविर लगाया है और महिलाओं तथा बच्चों समेत 1,186 यात्रियों की जांच की जाएगी।
मंगलवार को 66 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें जोधपुर में 23, जयपुर में 19, चित्तौड़गढ़ में 9, कोटा में 9, भीलवाड़ा और टोंक में 2-2, अजमेर और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3127 पहुंच गया है। वहीं जयपुर में पांच मौत भी रिकॉर्ड की गई। जिसके बाद मौतों की कुल संख्या 82 पहुंच गई।
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन मंगलवार को कहा कि आज मैंने दिल्ली सरकार और शहर के नगर निगमों के अधिकारियों के साथ डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया डिजीज के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इन वैक्टर बोर्न डिजीज को नियंत्रित करने के लिए उपाय करना महत्वपूर्ण है।
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को घोषणा की कि इंजीनियरिंग संकाय में प्रवेश के लिए जेईई-मेन्स परीक्षा 18-23 जुलाई तक होगी जबकि मेडिकल संकाय में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी। कोविड-19 से मुकाबले के लिए लागू देशव्यापी लॉकडाउन के कारण ये दोनों परीक्षाएं टाल दी गई थी। निशंक ने कहा, ‘‘जेईई-मेन्स परीक्षा 18-23 जुलाई तक आयोजित होगी जबकि जेईई-एडवांस्ड अगस्त में होगी। नीट परीक्षा 26 जुलाई को आयोजित होगी।’’ उन्होंने कहा कि 10वीं और 12वीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड की लंबित विषयों की परीक्षा पर जल्द ही निर्णय किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े मंगलवार सुबह अपडेट किए गए हैं जो बताते हैं कि देश में सबसे ज्यादा पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं जहां 14,541 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं। इसके बाद गुजरात में 5,804, दिल्ली में 4,898, तमिलनाडु में 3,550, राजस्थान में 3,061 मध्य प्रदेश में 2,942 और उत्तर प्रदेश में 2,766 लोग संक्रमित हैं। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,650 हो गए हैं, जबकि पश्चिम बंगाल में 1,259 लोग संक्रमित हैं। पंजाब में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,233, तेलंगाना में 1,085, जम्मू-कश्मीर में 726, कर्नाटक में 651, बिहार में 528 और हरियाणा में 517 गई है। केरल में कोरोना वायरस के 500 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 169 मामले हैं। झारखंड में 115 और चंडीगढ़ में 102 लोग संक्रमित हुए हैं। उत्तराखंड में 60 मामले सामने आए हैं जबकि छत्तीसगढ़ में 58, असम में 43 और लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 41-41 मामले हैं। अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 33 मामले हैं।त्रिपुरा में 29, मेघालय में 12 और पुडुचेरी में आठ मामले हैं जबकि गोवा में कोविड -19 के सात मामले सामने आए हैं। मणिपुर में दो मामले हैं जबकि मिजोरम तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला है।
देश में कोविड-19 से हुई 1,568 मौतों में से सबसे ज्यादा 583 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है। इसके बाद गुजरात में 319, मध्य प्रदेश में 165, पश्चिम बंगाल में 133, राजस्थान में 77, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 50 और आंध्र प्रदेश में 36 मरीजों ने दम तोड़ा है। तमिलनाडु में मृतकों का आंकड़ा 31 तक पहुंच गया है, जबकि तेलंगाना में 29 लोगों की संक्रमण ने जान ली है। कर्नाटक में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 27 हो गई है। पंजाब में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 23 है, जम्मू कश्मीर में आठ और हरियाणा में छह मरीजों की जान इस विषाणु ने ली है। केरल और बिहार में चार-चार रोगियों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए वैश्विक यात्रा प्रतिबंधों की वजह से अमेरिका में फंसे हजारों भारतीयों को निकालने के लिए विशेष उड़ानों के सैन फ्रांसिस्को और अन्य शहरों से इस हफ्ते रवाना होने की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल किसी तारीख की घोषणा नहीं की गई है। विशेष विमान सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क, शिकागो और वाशिंगटन डीसी से उड़ान भर सकते हैं। कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों की वजह से अमेरिका में फंसे भारतीय छात्रों और लोगों की बड़ी संख्या को देखते हुए आने वाले हफ्तों में उड़ानों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। नेताओं ने भारत सरकार के कदम का स्वागत किया। सरकार ने सोमवार को ऐलान किया कि विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए विशेष उड़ानों से मदद की जाएगी जो सात मई से चरणबद्ध तरीके से शुरू होगी। अमेरिका में भारतीय दूतावास और महावाणिज्य दूतावासों ने पिछले हफ्ते स्वदेश लौटने की योजना बनाने वाले भारतीयों की सूची बनाना शुरू की थी। यह फेहरिस्त ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से बनाई जा रही है।
कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन नें रियायत मिलने के बाद दुनिया के कुछ सबसे ज्यादा आबादी वाले देशों में लाखों लोग सैर करने के लिए बाहर सड़कों पर निकल गए और नतीजा यह हुआ कि भारत समेत कई देशों में एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए जो चिंता का विषय है। यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
राजस्थान के 33 में से 29 जिलों में कोरोना वायरस फैल चुका है। मगर 57 फीसदी मरीज महज 2 जिलों में ही हैं। अभी अस्पतालों में कोरोना के कारण भर्ती 1546 में से 68 फीसदी मरीज अकेले जयपुर-जोधपुर के ही हैं। बाकी 27 जिलों के 32 फीसदी ही हैं। सोमवार रात तक पूरे राज्य के 3061 रोगियों में से अकेले जोधपुर और जयपुर के 1743 मरीज हैं। एक माह पहले जोधपुर में बमुश्किल 20 मरीज थे, अब एक्टिव मरीजों के मामले में यह जयपुर के बराबर पहुंच गया है।
इसी बीच भारत में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 46433 हो गई है जिसमें 32134 कोरोना के सक्रिय मामले, 12727 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेटेड और 1568 मौतें शामिल हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 3900 कोविड के मामले सामने आए और 195 मौतें हुई हैं। दोनों में ये अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है।
राजस्थान में आज 38 और COVID19 मामले सामने आए और 5 मौतें हुईं। अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3099 है, जिसमें 1577 सक्रिय मामले और 82 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग
प्रदेश के मंत्री रघु शर्मा का दावा है कि अगले एक-दो दिन में 25 हजार जांच प्रतिदिन होना शुरू हो जाएगी। वर्तमान में यह संख्या 10 हजार से अधिक है। उन्होंने बताया कि 960 लोगों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया।
ग्रीन जोन में उन इलाकों को रखा गया है, जहां अभी तक कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है या फिर पिछले 21 दिनों से कोई केस नहीं मिला है। वहीं ऑरेंज जोन में वो इलाके शामिल किए गए हैं, जहां पिछले 14 दिनों से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। वहीं रेड जोन में वो इलाके हैं, जहां संक्रमण के अभी भी एक्टिव केस मिल रहे हैं और मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
लॉकडाउन के कारण फंसे श्रमिकों से रेलवे द्वारा कथित तौर पर भाड़ा लिए जाने की आलोचना होने के बीच सूत्रों ने सोमवार को कहा कि अब तक चलायी गयी 45 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए महाराष्ट्र , केरल और कर्नाटक को छोड़कर विभिन्न राज्य सरकारों ने भुगतान किया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि राजस्थान, तेलंगाना और झारखंड जैसे राज्य श्रमिकों की यात्रा के लिए भुगतान कर रहे हैं। केवल एक ट्रेन झारखंड पहुंची हैं और उसने भी यात्रा का भुगतान किया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में प्रवासी कामगारों के यात्री किराये का भुगतान करने की बात को खारिज कर दिया। सूत्रों ने कहा कि गुजरात सरकार ने यात्रा पर आने वाले खर्च का एक हिस्सा देने के लिए एक एनजीओ को संबद्ध किया है।
धौलपुर में सोमवार को कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 14 पर पहुंच गई है। धौलपुर के जिलाधिकारी आरके जायसवाल ने बताया कि बसेडी उपखंड क्षेत्र के दौपुरा इलाके में एक दंपत्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं, बसईनबाब कस्बे में आज एक नौ वर्षीय बालक संक्रमित पाया गया है।
चिकित्सा मंत्री डॉ.रघु शर्मा का दावा है कि अगले एक-दो दिन में 25 हजार जांच प्रतिदिन होना शुरू हो जाएगी। वर्तमान में यह संख्या 10 हजार से अधिक है। उन्होंने बताया कि करीब 1400 लोग उपचार के बाद नेगेटिव से पॉजिटिव हो गए। वहीं 960 लोगों को स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया ।
राजस्थान में कोरोना से मरने वालों की संख्या 77 हो गई है, वहीं संक्रमितों की संख्या 3061 पहुंच गई है। संक्रमितों में सबसे अधिक 1022 जयपुर में सामने आए हैं ।लगातार बढ़ती संक्रमितों की संख्या को देखते हुए सरकार ने स्क्रीनिंग के साथ घर-घर जांच और प्रमुख स्थानों पर जांच की सुविधा बढ़ाई है ।
केंद्र व राज्य सरकार ने म जदूरों का हित देखते हुए महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कार्य शुरू कर दिया है। पिछले 20 अप्रैल से ही प्रदेश में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कार्य कराए जा रहे हैं। राजस्थान के दौसा में भी 15000 हजार से अधिक मजदूरों को मनरेगा के तहत काम मिला है।
राजस्थान में सोमवार से लागू लॉकडाउन 3.0 के तहत कुछ पाबंदियों के हटाये जाने के बाद राज्य में कुछ इलाकों में लोग घरों से निकले और सड़कों पर आना जाना शुरू हुआ। सूनी सड़कों पर एक बार फिर से चहल पहल दिखाई दी और कुछ लोग अपने वाहनों से कार्यालय और दुकानों पर जाते दिखाई दिये। राजधानी जयपुर में के कई इलाकों में सरकारी अनुमति का उल्लंघन करके दुपहिया वाहनों पर दो सवारी के साथ लोग दिखाई दिये। सरकारी अनुमति के अनुसार दुपहिया वाहन पर चालक के अलावा दूसरी सवारी को बैठाने पर रोक है। सोमवार को लॉकडाउन के तीसरे चरण के पहले दिन राजधानी जयपुर में किराने की दुकान के अलावा स्टेशनरी, बिजली के उपकरणों, मरम्मत की दुकानें खुली लेकिन अन्य दुकानें बंद रहीं।
लॉकडाउन-3 के चलते राजस्थान में 17 मई तक सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल बंद हैं। अब स्कूलों के समक्ष एक बार फिर समस्या आ खड़ी हुई है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी निर्धारित 8 मई की तिथि तक कक्षा 10वीं और 12वीं के सत्रांक कहां से भेजें। माना जा रहा है कि बोर्ड एक बार फिर इस तिथि को आगे बढ़ा सकता है। बोर्ड ने पूर्व में 20 अप्रैल तक सत्रांक मांगे थे, लेकिन लॉकडाउन-2 की अवधि तीन मई तक होने के कारण स्कूलों ने इस तिथि को बढ़ाने की मांग की थी। इस पर बोर्ड ने इस तिथि को बढा कर 8 मई कर दिया था। अब लॉक डाउन-3 की अवधि ही 17 मई तक हो गई है। इस अवधि तक प्रदेश में स्कूल खुलेंगे। फिर स्कूल प्रबंधन सत्रांक कहां से भेजेगा।
भीलवाड़ा में करीब डेढ़ माह बाद कर्फ्यू में सोमवार को कुछ राहत दी गई थी, लेकिन लोगों की आवाजाही अधिक होने के कारण फिर से संक्रमण फैलने का खतरा देखते हुए यह राहत वापस ले ली गई। जिला प्रशासन ने फिर कर्फ्यू लगा दिया।
प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1009 संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 709, कोटा में 212, अजमेर में 168, टोंक में 134, भरतपुर में 114, नागौर में 118, बांसवाड़ा में 66, जैसलमेर में 40, झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर में 38, भीलवाड़ा में 37, मरीज मिले हैं। दौसा में 21, चित्तौड़गढ़ में 86, चूरू में 14, पाली में 24, धौलपुर में 13, अलवर में 12, हनुमानगढ़ में 11, उदयपुर में 15, सवाईमाधोपुर में 8, डूंगरपुर में 7, सीकर में 6, करौली में 3, राजसमंद व प्रतापगढ़ में4- 4, बाड़मेर में 2, कोरोना मरीज मिल चुके हैं।