राजस्थान का उदयपुर जिला कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन गया है। यहां से हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भी उदयपुर में कोरोना के 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं पूरे राज्य में मंगलवार को 47 नए मरीज मिले हैं। राजस्थान में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 4035 हो गई है। इनमें से 1558 एक्टिव केस हैं और 2077 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
जयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 1255 हो गई है। वहीं जोधपुर में यह आंकड़ा 886 तक पहुंच गया है। उदयपुर में 214 कोरोना पॉजिटिव मरीज अभी तक मिल चुके हैं और यहां हर दिन आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। टोंक में 142, कोटा में 262, नागौर में 131 और अजमेर में 233 कोरोना मरीज हैं।
पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3604 मामले सामने आए हैं। इसके बाद कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 70756 हो गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कुल केस में से 46008 एक्टिव केस हैं और 22454 लोग रिकवर हो चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 2293 लोगों की मौत हो चुकी है।
जयपुर में मृतकों का आंकड़ा 59 हो गया है जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। वहीं, राज्य में मंगलवार को कोरोना के 47 नए केस मिले हैं।