Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद राज्य की पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया। धमकी भरी कॉल जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में आई। पुलिस की टीमों ने आनन-फानन मामले की जांच शुरू की। पुलिस जांच में पाया कि दौसा की सालावास जेल में बंद एक कैदी ने शुक्रवार रात को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी।
धमकी देने वाले कैदी की पहचान रिंकू के तौर पर हुई है। जिसकी उम्र 29 साल है। वो रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। उसने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि जांच में मोबाइल की लोकेशन सालावास जेल में मिली थी।
पुलिस के इनपुट के आधार पर सालावास जेल में सुबह 3 बजे से 7 बजे तक गहन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान जेल से मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
पिछले साल जुलाई महीने में भी सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। खास बात यह है कि कॉल करने का पैटर्न एक जैसा है। पिछले साल भी आरोपी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके धमकी दी थी। इस बार भी ऐसा ही किया गया।
फ्लाइट में टूटी सीट मिलने पर भड़के कृषि मंत्री शिवराज चौहान, बोले- एअर इंडिया को लेकर भ्रम…
उस वक्त भी जेल में तलाशी अभियान चलाया गया था। इस दौरान 10 मोबाइल फोन पुलिस टीम को मिले थे। जुलाई में भी दुष्कर्म के आरोपी ने सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग निवासी नीमो के तौर पर हुई थी।
गिर चुकी है जेल अधिकारियों पर गाज
पिछले साल जनवरी महीने में भी सीएम को गोली मारने की धमकी मिली चुकी है। यह कॉल जयपुर जेल से आई थी। जयपुर की केंद्रीय जेल में पिछले पांच साल से बंद कैदी ने धमकी भरा फोन किया था। आरोपी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके गोली मारने और गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी थी। हालांकि इस कॉल के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाया था। सरकार ने जयपुर सेंट्रल जेल के कार्यवाहक अधीक्षक ओम प्रकाश, हेड वार्डन अजय सिंह राठौड़ और मनीष यादव को निलंबित कर दिया था।
यह भी पढ़ें-
पेशाब की, कालिख पोती… छावा देखने के बाद दिल्ली में अकबर-बाबर रोड का नाम बदलने की मांग
यूपी के इस शहर में गिराई गई 150 साल पुरानी मस्जिद, पहली बार नहीं हुई जुमे की नमाज; जानें वजह